नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सीट पर वोटिंग खत्म हो गई. दक्षिणी दिल्ली लेकसभा सीट पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 50 में सुबह ईवीएम खराब होने की शिकायते मिली थी. कुछ समय बाद ही EVM मशीन को ठीक कर मतदान शुरू कराया गया है.
South Delhi Lok Sabha Seat Voting Updates
- शाम 5 बजे तक 51.84% मतदान हुआ. अब मतदान के लिए कुछ टाइम ही बचा है.
- दोपहर तीन बजे तक 42.96% वोटिंग हुई है.
- दक्षिणी दिल्ली लेकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 33.49 फीसदी वोटिंग हुई है
- दक्षिणी दिल्ली लेकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.00 फीसदी वोटिंग हुई है
- दक्षिणी दिल्ली लेकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 8.88 फीसदी वोटिंग हुई है
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने डाला वोट: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के तुगलकाबाद गांव स्थित बूथ नंबर 50 पर मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि, "मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता वोट कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट की घटना के बाद आक्रोश हैं. इसलिए वोट भाजपा के खाते में जाएगी."
दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में स्थित कैंब्रिज स्कूल में सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाता लंबी कतार में लगे नजर आए. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन देखने को मिली जिसमें भारी संख्या में महिलाए भी अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आई. दिल्ली के मतदाता एक तरफ दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है जिसके चलते सुबह के वक्त ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई.
2019 का रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को जीत हासिल हुई थी. आम आदमी पार्टी ने राघव चड्डा और कांग्रेस ने विजेंदर को टिकट दिया था. रमेश बिधूड़ी ने राघव चड्डा को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. रमेश बिधूड़ी को 6 लाख 85 हजार से ज्यादा वोट मिले थे तो राघव चड्डा को 3 लाख 19 हजार से वोट मिले थे.
जानिए, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के बारे में
- दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती हैं.
- ये लोकसभा सीट 1967 अस्तित्व में आई.
- यहां पर हुए पहले चुनाव में भारतीय जनसंघ को जीत मिली.
- अगला चुनाव 1971 में हुआ और कांग्रेस के शशि भूषण ने जीत हासिल की.
- इस सीट से मदन लाल खुराना, सुषमा स्वराज और विजय कुमार मल्होत्रा जैसे दिग्गज चुनाव जीत लड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई EVM और वीवीपैट