रांची: रांची पुलिस लाइन में बुधवार को तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इस प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुलिसकर्मी खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
एक दर्जन प्रतियोगिताएं आयोजित
दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ समेत एक दर्जन से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. जिसमें 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले पुलिस खिलाड़ियों को पुलिस नेशनल गेम में खेलने का मौका मिलेगा.
तनाव दूर करने के लिए खेल बहुत जरूरी
प्रतियोगिता का उद्घाटन दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के 5 जिलों के खिलाड़ियों ने परेड के जरिए किया. समारोह के मुख्य अतिथि रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के पुलिस अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर और सफेद कबूतर उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के मौके पर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि तनाव भी कम होता है. डीआईजी ने कहा कि एक तरफ जहां तनाव पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है, वहीं दूसरी तरफ इससे उबरने के लिए फिट रहना भी जरूरी है. यह खेल से ही संभव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बोकारो में 19वीं तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, पुलिस लाइन में चल रहा आयोजन
यह भी पढ़ें: खूंटी में आयोजित जोनल स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न, झारखंड की दीप्ति ने जीता गोल्ड - Archery competition