जमुई : बिहार के जमुई में पिछले तीन दिनों से ही रही मूसलाधार बारिश के कारण जमुई के सोनो-चुरेहत बेली पुल का एक पाया तेज बहाव के कारण धंस गया. पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. खुद जिले की कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने पुल पर जाकर ताजा हालात की जानकारी ली और पुल को बेरिकेडिंग करके बंद करने का निर्देश दिया.
पुल का पाया धंसा : गौरतलब है कि वर्ष 2023 सितंबर माह में जमुई जिले के सोनो में वर्षा के बाद सोनो- चुरेहत कजवे क्षतिग्रस्त हो गया था. इस पुल के दस पिलर दब गए थे. लिहाजा, पुल एक ओर झुक गई जिसपे प्रशासन ने बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन पर रोक लगा दी थी. बरनार नदी कजवे के क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड मुख्यालय का पश्चिम क्षेत्र संपर्क टूट गया था.पुल की इस दुर्दशा होने के पीछे ग्रामीण कई और कारण भी बताते थे.
"पुल को टेक्निकल टीम के आने तक बंद रखने का निर्देश दिया है. उनके निरीक्षण के बाद इसमें क्या दिक्कत है उसको देखा जाएगा. एक साल पहले सीएम नीतीश ने इस क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया था तब उन्होंने इसकी मरम्मती का निर्देश दिया था. उसके ठीक एक साल बाद फिर ये पुल धंस गया है. क्या वजह है इसको जांच के बाद पता लगाएंगे. बिना जांच के कुछ कहना ठीक नहीं."- अभिलाषा शर्मा, जिलाधिकारी, जमुई
ग्रामीणों को हो रही परेशानी : पुल के पिलर धंसने से दो दर्जन से अधिक गांव और डेढ़ लाख से अधिक की आबादी का संपर्क टूट गया. जिससे इन गावों के लोगों को लगभग 15 किलोमीटर घूमकर प्रखंड मुख्यालय जना पड़ा था. वहीं पुल धंसने की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आकर पुल का निरीक्षण किया और यहां के लोगों की सुविधा के लिए बेली पुल बनाने का निर्देश दिया था. जिसके एक महीने से कम समय में बेली पुल बनकर तैयार भी हो गया और लोगों का आवागमन शुरू हो गया था. लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बेली पुल का एक खंभा धंस गया. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया.
''इस रास्ते पर नए पुल का प्रस्ताव पास हो चुका है. सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही ब्रांड न्यू पुल यहां बनाया जाएगा. फिलहाल पुराना पुल को दुरुस्त कर आवागमन को सुचारू करने के बारे में काम किया जा रहा है. टेक्निकल टीम के निरीक्षण के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''- अभिलाषा शर्मा, जिलाधिकारी, जमुई
ये भी पढ़ें-
- पिछले 10 वर्षों में बने पुल-पुलियों की होगी जांच, जल संसाधन विभाग का बड़ा फैसला, गड़बड़ी करने वालों पर गिरेजी गाज - Bihar Bridge Collapse
- बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा, नालंदा में 8 साल पुराना अप्रोच पुल बहा - Bridge collapsed in Bihar
- 'गिराए जाने वाले अगुवानी पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा ही गिरा है..' बिहार राज्य सेतु निगम की सफाई - Aguwani Ghat Bridge Collapse