सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खबर है कि शातिर ठगों ने ऑनलाइन एप के माध्यम से युवक से 63.85 लाख रुपये हड़प लिए. आरोपियों ने ट्रेडिंग व IPO खरीद के नाम पर युवक से ठगी की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ट्रेडिंग के नाम पर ठगी: मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता रविंद्र ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि फरवरी में उनके मोबाइल पर फोन आया और सामने वाले ने खुद को मल्टीनेशनल कंपनी का कर्मचारी बताया था. जिसने उनको व्हाट्सएप पर फ्री शेयर मार्केट और शेयर ट्रेडिंग सिखाने की बात कही थी. उन्हें बताया कि इसके लिए रोज एक घंटा ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया.
9 अप्रैल को किया था पहला निवेश: शिकायतकर्ता रविंद्र का आरोप है कि कुछ दिन बाद उन्होंने उसे शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाना शुरू कर दिया. उन्हें उनकी राशि पर 20 से 30 फीसदी मुनाफा देने का लालच दिया गया. उन्हें कहा गया कि उनकी कंपनी की तरफ से बताई गई कंपनी में रुपये लगाने से कुछ समय में ही रुपये दोगुना हो जाएंगे. जिसके चलते पीड़ित उनके झांसे में आ गया. पीड़ित ने बताया कि उसने 9 अप्रैल को स्टार प्रोजेक्ट में पहला निवेश किया. ठग उसे हर बार रुपये डालने के लिए अलग-अलग नंबर भेजते थे.
पीड़ित ने 12 बार किया पैसा ट्रांसफर: पीड़ित ने 9 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक करीब 12 बार में उनके दिए खातों में 63 लाख 85 हजार रुपये डाल दिए. उसके बाद जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो ऐप बंद हो गया. 25-27 अप्रैल तक ऐप बंद रहा और रुपये नहीं निकले. उसके बाद 28 अप्रैल को व्हाट्सएप पर संदेश मिला कि टेक्निकल कारणों से वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए कंपनी माफी चाहती है.
ऐसे हुआ ठगी का एहसास: बाद में उनसे 33 लाख रुपये की मांग और की गई. न देने पर कहा कि वह रुपये नहीं निकाल सकते. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. तो उसने अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में शराब फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद - Fire In Beer Factory in Ambala