सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सुनसान जगह पर हुई प्रवासी श्रमिक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा है. मृतक के मामा ने ही पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में अपने चार साथियों को पैसे देकर भांजे की हत्या करवाई थी. पुलिस आज सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी में है.
क्या है पूरा मामला?: एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला आरोपी अपनी पत्नी, बच्चों के साथ बड़ी गांव में किराए पर रह रहा था. वह बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करता है. कुछ महीनों से यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के खरेहना गांव का रहने वाला उसका भांजा भी उसके साथ रह रहा था. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी को अपने भांजे पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक हुआ. जिसको लेकर आरोपी ने अपने भांजे और उसके घरवालों को चेताया भी था. इसी शक के चलते उसने अपने भांजे की हत्या करवाने की साजिश रची. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है."
हत्या के बाद काटा गुप्तांग: एसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार बरामद करने का प्रयास करेगी. आरोपी राकेश, धीरज ने पहले शराब का सेवन किया. इसके बाद उन्होंने आरोपी के भांजे को फोन कर अपने पास बुलाया और उसे सुनसान जगह ले गए. इसी बीच आशीष और नागेंद्र भी वहां आ गए. कुछ ही देर बाद मृतक का मामा भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद सभी ने युवक को घेर लिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने तेजधार हथियार से गला और गुप्तांग भी काट डाला.
एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया "आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद उसकी पहचान को छिपाने के लिए उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था. आरोपियों ने युवक के शव पर पहले सूखी घास डाली और फिर शराब छिड़क कर उसमें आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. कुछ ही देर बाद आग बुझ गई. आग लगने की वजह से युवक का शरीर कई जगहों से जल गया था. फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है."
ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की भी धमकी
ये भी पढ़ें: हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश