ETV Bharat / state

प्रशासन के अरमानों पर चला किसानों का बुलडोजर, बीजेपी नेताओं का किया बहिष्कार, महापंचायत कर लिया फैसला - Sonipat Kisan Mahapanchayat - SONIPAT KISAN MAHAPANCHAYAT

Sonipat Kisan Mahapanchayat: सोनीपत के गांव नाहरा में किसानों और प्रशासन के बीच लगभग तीन महीने से खेतों से होकर जाने वाली हाईटेंशन लाइन को लेकर तानातानी चल रही है. रविवार को एक बार फिर किसान-जवान आमने सामने हो गए लेकिन इस बार किसानों के आगे प्रशासन बेबस नजर आया. किसानों ने जेसीबी से खेतों में हाइटेंशन लाइन के पोल लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों में मिट्टी भर कर बंद कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 31, 2024, 11:02 PM IST

Sonipat Kisan Mahapanchayat

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गांव नाहरा के किसान सरकारी की तानाशाही से परेशान है. जिसके चलते करीब 3 माह से किसान हाई टेंशन तार लाइन को लेकर लगने वाले पोल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने को लेकर किसानों ने रविवार को एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत के बाद फैसला लिया गया कि हाई टेंशन तार के लिए खोदे गए गड्ढों को मिट्टी से भरा जाएगा.

प्रशासन पर बरसे किसान: महापंचायत के बाद सभी किसान एकत्रित हुए और बुलडोजर से गड्ढे भरने के लिए निकल पड़े. जहां किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए. इस बीच किसानों-जवानों के बीच जबरदस्त तनातनी हुई. इसके बावजूद भी किसानों ने जेसीबी से सभी गड्ढों में मिट्टी डालकर बंद कर दिया. किसानों की मांग है कि जब तक सरकार उन्हें उचित मुआवजा नहीं देती तब तक धरना जारी रहेगा और हाई टेंशन तार के लिए पोल नहीं बनने देंगे. महापंचायत में ये भी फैसला किया है कि जो बीजेपी का नेता उस गांव में आएगा उसका भी विरोध किया जाएगा.

'सरकार से लेकर रहेंगे अपना हक': इस दौरान किसान काफी रोष में नजर आए और सरकार सख्त लहजे में कह दिया कि हमारी जमीन पर सरकार को कब्जा नहीं करने देंगे. सरकार जबरदस्ती उनके खेतों और जमीन पर कब्जा कर रही है. किसानों ने कहा कि सरकार बार-बार उन्हें आश्वासन देती है लेकिन करोड़ों की जमीन को प्रशासन लाखों के भाव में लेना चाहती है. जब तक किसानों के खातों में उचित मुआवजा राशि नहीं दी जाती तब तक पोल नहीं लगने दिए जाएंगे. किसानों ने कहा कि हम सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, मगर अपना हक लेकर रहेंगे. इस दौरान किसानों ने अपने गांव में बीजेपी नेता का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है.

बीजेपी का किया बहिष्कार: किसान नेता रवि आजाद भी पहुंचे उन्होंने कहा कि हाई टेंशन तार के लिए सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रही है. जिसके चलते किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोल के लिए जितने भी गड्ढे बनाए गए हैं, उन्हें मिट्टी डालकर बंद किया जाएगा. यदि सरकार जल्दी किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तो बीजेपी के सभी नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Haryana Farmer Protest: हरियाणा में MSP के लिए 'महाभारत', किसानों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया कब्जा, टिकैत बोले- मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे

ये भी पढ़ें: सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान, 12 जून को शाहाबाद में होगी किसानों की महापंचायत

Sonipat Kisan Mahapanchayat

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गांव नाहरा के किसान सरकारी की तानाशाही से परेशान है. जिसके चलते करीब 3 माह से किसान हाई टेंशन तार लाइन को लेकर लगने वाले पोल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने को लेकर किसानों ने रविवार को एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत के बाद फैसला लिया गया कि हाई टेंशन तार के लिए खोदे गए गड्ढों को मिट्टी से भरा जाएगा.

प्रशासन पर बरसे किसान: महापंचायत के बाद सभी किसान एकत्रित हुए और बुलडोजर से गड्ढे भरने के लिए निकल पड़े. जहां किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए. इस बीच किसानों-जवानों के बीच जबरदस्त तनातनी हुई. इसके बावजूद भी किसानों ने जेसीबी से सभी गड्ढों में मिट्टी डालकर बंद कर दिया. किसानों की मांग है कि जब तक सरकार उन्हें उचित मुआवजा नहीं देती तब तक धरना जारी रहेगा और हाई टेंशन तार के लिए पोल नहीं बनने देंगे. महापंचायत में ये भी फैसला किया है कि जो बीजेपी का नेता उस गांव में आएगा उसका भी विरोध किया जाएगा.

'सरकार से लेकर रहेंगे अपना हक': इस दौरान किसान काफी रोष में नजर आए और सरकार सख्त लहजे में कह दिया कि हमारी जमीन पर सरकार को कब्जा नहीं करने देंगे. सरकार जबरदस्ती उनके खेतों और जमीन पर कब्जा कर रही है. किसानों ने कहा कि सरकार बार-बार उन्हें आश्वासन देती है लेकिन करोड़ों की जमीन को प्रशासन लाखों के भाव में लेना चाहती है. जब तक किसानों के खातों में उचित मुआवजा राशि नहीं दी जाती तब तक पोल नहीं लगने दिए जाएंगे. किसानों ने कहा कि हम सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, मगर अपना हक लेकर रहेंगे. इस दौरान किसानों ने अपने गांव में बीजेपी नेता का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है.

बीजेपी का किया बहिष्कार: किसान नेता रवि आजाद भी पहुंचे उन्होंने कहा कि हाई टेंशन तार के लिए सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रही है. जिसके चलते किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोल के लिए जितने भी गड्ढे बनाए गए हैं, उन्हें मिट्टी डालकर बंद किया जाएगा. यदि सरकार जल्दी किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तो बीजेपी के सभी नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Haryana Farmer Protest: हरियाणा में MSP के लिए 'महाभारत', किसानों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया कब्जा, टिकैत बोले- मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे

ये भी पढ़ें: सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान, 12 जून को शाहाबाद में होगी किसानों की महापंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.