ETV Bharat / state

जल्द अमीर बनने के चक्कर में बीटेक पास युवक ने बनाया 'धान चोर गिरोह', तीन आरोपी गिरफ्तार - Sonipat theft gang busted

Sonipat Crime News: सोनीपत जिले में क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने जल्द अमीर बनने के चक्कर में बनाए गए बीटेक पास युवकों के चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है. इसके अलावा जिले में ई-कॉमर्स कंपनी का कस्टमर केयर बनकर 2 लाख की ठगी का मामला सामने आया है.

Sonipat Crime News
सोनीपत में क्राइम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 11:52 AM IST

सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने धान चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की धान चोरी के 14 मामलों में संलिप्तता सामने आई है. इसमें गन्नौर थाने में 8 मामलों के अलावा बड़ी, बहालगढ़, सदर सोनीपत और समालखा थाने में 1-1 और दिल्ली के बवाना थाना में 2 मामले दर्ज हैं. क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने आरोपियों से 59 हजार 750 रुपए नकद बरामद किए हैं.

बी टेक पास चोर गिरोह: क्राइम यूनिट की टीम ने बवाना और दिल्ली के रहने वाले आरोपी रितेश उर्फ धर्मू और गन्नौर के शेखपुरा गांव के अजय उर्फ सोनू और सन्नी को अदालत में पेश किया. तीनों आरोपियों को थाना गन्नौर के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण हुड्डा ने आगामी कार्रवाई के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया. थाना गन्नौर के अतिरिक्त थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शेखपुरा गांव का रहने वाला अजय बीटेक पास है. वह दिल्ली के बवाना में एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था.

दिल्ली में ही अजय की मुलाकात बवाना, दिल्ली के रितेश से हई. रितेश बवाना में ड्राइवर का काम करता था. उसने जल्द अमीर बनने के लालच में धान चोरी करने की योजना बना ली. इसके बाद अजय ने गांव के ही अपने दोस्त सन्नी को भी अपने साथ ले लिया. सन्नी ग्रेजुएट है, लेकिन उस पर पहले से लूटपाट के मामले दर्ज हैं. इसके बाद तीनों ने बवाना से टेंपो चोरी किए और सोनीपत जिले में धान चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने समालखा में भी धान चोरी किए. धान चोरी करने के बाद वह धान को बेच कर आपस में रुपए बांट लेते थे.

पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपियों से रुपए की बरामदगी का भी पूरा प्रयास किया जाएगा. इसके बाद आरोपियों को दूसरे मामलों में भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके की यह गिरोह कब से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. - देशराज, अतिरिक्त थाना प्रभारी

ई कॉमर्स कंपनी कस्टमर केयर बनकर ठगी: सोनीपत में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना उनसे पैसे ठग रहे हैं. ठगों ने सोनीपत के बड़ी गांव के व्यक्ति को अपना शिकार बना दो लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला: बड़ी गांव निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसने 1 दिसंबर 2023 को एक ई-कॉमर्स कंपनीसे ऑनलाइन सामान मंगवाया था. सामान ऑडर करने के बाद उसे कुछ दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उसने कस्टमर केयर पर फोन किया. कस्टमर केयर पर फोन करने के बाद सामने वाले ने एक फोन नंबर दिया और उस नंबर पर बात करने के लिए कहा. जब उसने दिए हुए नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा.

जब पीड़ित ने एनी डेस्क डाउनलोड किया तो 2 दिसंबर को उसके बैंक अकाउंट से 99,999 रुपए कटने का मैसेज आया. इसके बाद 3 दिसंबर को भी उसके अकाउंट से 99,999 रुपये कटने का मैसेज आया. जैसे ही पैसे कटने के मैसेज आया तो वह बैंक में गया और अपना अकाउंट चेक किया. बैंक में पता चला कि 1 लाख रुपए होल्ड पर है. फौरन उसने मामले की शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी. बड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही ठगों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में नकली हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर और उसका साथी गिरफ्तार, नकली पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद

ये भी पढ़ें: सावधान! समय के साथ साइबर अपराधी अपना रहे ये नए-नए पैंतरे, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने धान चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की धान चोरी के 14 मामलों में संलिप्तता सामने आई है. इसमें गन्नौर थाने में 8 मामलों के अलावा बड़ी, बहालगढ़, सदर सोनीपत और समालखा थाने में 1-1 और दिल्ली के बवाना थाना में 2 मामले दर्ज हैं. क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने आरोपियों से 59 हजार 750 रुपए नकद बरामद किए हैं.

बी टेक पास चोर गिरोह: क्राइम यूनिट की टीम ने बवाना और दिल्ली के रहने वाले आरोपी रितेश उर्फ धर्मू और गन्नौर के शेखपुरा गांव के अजय उर्फ सोनू और सन्नी को अदालत में पेश किया. तीनों आरोपियों को थाना गन्नौर के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण हुड्डा ने आगामी कार्रवाई के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया. थाना गन्नौर के अतिरिक्त थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शेखपुरा गांव का रहने वाला अजय बीटेक पास है. वह दिल्ली के बवाना में एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था.

दिल्ली में ही अजय की मुलाकात बवाना, दिल्ली के रितेश से हई. रितेश बवाना में ड्राइवर का काम करता था. उसने जल्द अमीर बनने के लालच में धान चोरी करने की योजना बना ली. इसके बाद अजय ने गांव के ही अपने दोस्त सन्नी को भी अपने साथ ले लिया. सन्नी ग्रेजुएट है, लेकिन उस पर पहले से लूटपाट के मामले दर्ज हैं. इसके बाद तीनों ने बवाना से टेंपो चोरी किए और सोनीपत जिले में धान चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने समालखा में भी धान चोरी किए. धान चोरी करने के बाद वह धान को बेच कर आपस में रुपए बांट लेते थे.

पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपियों से रुपए की बरामदगी का भी पूरा प्रयास किया जाएगा. इसके बाद आरोपियों को दूसरे मामलों में भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके की यह गिरोह कब से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. - देशराज, अतिरिक्त थाना प्रभारी

ई कॉमर्स कंपनी कस्टमर केयर बनकर ठगी: सोनीपत में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना उनसे पैसे ठग रहे हैं. ठगों ने सोनीपत के बड़ी गांव के व्यक्ति को अपना शिकार बना दो लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला: बड़ी गांव निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसने 1 दिसंबर 2023 को एक ई-कॉमर्स कंपनीसे ऑनलाइन सामान मंगवाया था. सामान ऑडर करने के बाद उसे कुछ दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उसने कस्टमर केयर पर फोन किया. कस्टमर केयर पर फोन करने के बाद सामने वाले ने एक फोन नंबर दिया और उस नंबर पर बात करने के लिए कहा. जब उसने दिए हुए नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा.

जब पीड़ित ने एनी डेस्क डाउनलोड किया तो 2 दिसंबर को उसके बैंक अकाउंट से 99,999 रुपए कटने का मैसेज आया. इसके बाद 3 दिसंबर को भी उसके अकाउंट से 99,999 रुपये कटने का मैसेज आया. जैसे ही पैसे कटने के मैसेज आया तो वह बैंक में गया और अपना अकाउंट चेक किया. बैंक में पता चला कि 1 लाख रुपए होल्ड पर है. फौरन उसने मामले की शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी. बड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही ठगों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में नकली हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर और उसका साथी गिरफ्तार, नकली पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद

ये भी पढ़ें: सावधान! समय के साथ साइबर अपराधी अपना रहे ये नए-नए पैंतरे, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.