ETV Bharat / state

फिर धमाल मचाने आ गई गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी, 'बिना गवने के सईयां' में दिख रहा दोनों का धमाल - Bina Gawane Ke Saiyaan song - BINA GAWANE KE SAIYAAN SONG

Bhojpuri Song Released: वलर्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी चैनल पर गाना 'बिना गवने के सईयां' रिलीज हो गया है. इस गाने में गोल्डी यादव की गायकी और माही श्रीवास्तव की अदाकारी दर्शकों को खूब भा रही है.

'बिना गवने के सईयां'
'बिना गवने के सईयां'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 6:50 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जब से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कदम रखा है, तब से वह अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इंडस्ट्री में उन्हें ब्यूटी क्वीन के नाम से भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. उनके डांस वीडियो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि उनके डांस मूव्स और फेस एक्सप्रेशन कमल के होते हैं. इसी बीच एक बार फिर से सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी भोजपुरी गाना 'बिन गवने के सईयां' में दिख रही है.

'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज: सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के नृत्य व अदायगी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत 'बिना गवने के सईयां' शादी ब्याह के सीजन में आया है. जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आज रविवार को रिलीज किया गया है.

'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज
'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज

गाने में गोल्डी और माही की जोड़ी: इस गाने में माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा रही हैं, तो वहीं सिंगर गोल्डी यादव अपनी चिरपरिचित अंदाज में सुरीली आवाज से सब पर जादू चला रही हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति की हरकतों से एकदम नाखुश हैं. उनका पति शादी के बाद बिना गवना हुए ही ससुराल आ गया है और अपनी पत्नी से एकान्त में मिलने की चाह में है. वह घर के कमरे में माही के पास जाता है और केवाड़ी में किल्ली लगाकर प्यार करना चाहता है.

'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज
'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल: इस सिचुएशन पर इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव खूबसूरत अंदाज में अपने पति से कहती है कि... 'मना कइली तबो न मनला आ गइला तू भेंट करे, मिले खातिर रहा धधाइल फोन पर पेट नाही भरे, जवन डर रहे ऊहे कईला हो, बिना गवने के सईयां केवाड़ी में किल्ली तू लगवला हो... बिना गवने के सईयां केवाड़ी में किल्ली तू लगवला हो...'

गाने में कलाकारों की भूमिका: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत 'बिना गवने के सईयां' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं, जबकि कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर ने की है. गाने में माही एक बार फिर से अपने नखरेली एक्सप्रेशन दिख रही है और दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. रिलीज होने के बाद से दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है और हजारों लोगों ने इसे रिलीज के चंद मिनट में ही देख लिया है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज, दर्शकों को खूब भा रही स्मृति सिन्हा के साथ जोड़ी

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जब से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कदम रखा है, तब से वह अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इंडस्ट्री में उन्हें ब्यूटी क्वीन के नाम से भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. उनके डांस वीडियो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि उनके डांस मूव्स और फेस एक्सप्रेशन कमल के होते हैं. इसी बीच एक बार फिर से सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी भोजपुरी गाना 'बिन गवने के सईयां' में दिख रही है.

'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज: सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के नृत्य व अदायगी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत 'बिना गवने के सईयां' शादी ब्याह के सीजन में आया है. जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आज रविवार को रिलीज किया गया है.

'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज
'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज

गाने में गोल्डी और माही की जोड़ी: इस गाने में माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा रही हैं, तो वहीं सिंगर गोल्डी यादव अपनी चिरपरिचित अंदाज में सुरीली आवाज से सब पर जादू चला रही हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति की हरकतों से एकदम नाखुश हैं. उनका पति शादी के बाद बिना गवना हुए ही ससुराल आ गया है और अपनी पत्नी से एकान्त में मिलने की चाह में है. वह घर के कमरे में माही के पास जाता है और केवाड़ी में किल्ली लगाकर प्यार करना चाहता है.

'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज
'बिना गवने के सईयां' गाना रिलीज

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल: इस सिचुएशन पर इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव खूबसूरत अंदाज में अपने पति से कहती है कि... 'मना कइली तबो न मनला आ गइला तू भेंट करे, मिले खातिर रहा धधाइल फोन पर पेट नाही भरे, जवन डर रहे ऊहे कईला हो, बिना गवने के सईयां केवाड़ी में किल्ली तू लगवला हो... बिना गवने के सईयां केवाड़ी में किल्ली तू लगवला हो...'

गाने में कलाकारों की भूमिका: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत 'बिना गवने के सईयां' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं, जबकि कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर ने की है. गाने में माही एक बार फिर से अपने नखरेली एक्सप्रेशन दिख रही है और दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. रिलीज होने के बाद से दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है और हजारों लोगों ने इसे रिलीज के चंद मिनट में ही देख लिया है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना 'पिपरा के पतवा' रिलीज, दर्शकों को खूब भा रही स्मृति सिन्हा के साथ जोड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.