सोनभद्र : नगर पालिका सोनभद्र ने अपनी आय बढ़ाने के लिए एक नया कदम उठाया है. इसके तहत नगर पालिका सार्वजनिक पेट्रोल पंप का संचालन करेगी. वाराणसी- शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के ठीक बगल नगरपालिका की खाली जमीन थी. इसी पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पेट्रोल पंप का संचालन किया जाएगा. पेट्रोल पंप का उद्घाटन गुरुवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने फीता काटकर किया.
सदर विधायक भूपेश चौबे ने नगरपालिका के पेट्रोल पंप के उद्घाटन के बाद कहा कि इसे नवाचार के रूप में शुरू किया गया है, जिससे उसकी आय बढ़ेगी. इस तरह से नगर पंचायत, नगर पालिका समेत तमाम सरकारी विभाग भी अपनी आय बढ़ाने के लिए साधनों का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी समेत इंडियन ऑयल के अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने नगर पालिका को यह मौका दिया. कहा कि यह प्रदेश में किसी भी नगर पालिका द्वारा संचालित पहला सार्वजनिक पेट्रोल पंप है. इससे नगर पालिका की आय बढ़ेगी.
इस मौके पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि यह जमीन नगर पालिका की है. इसके लिए इंडियन ऑयल कम्पनी द्वारा 45000 रुपये का किराया पहले से ही एग्रीमेंट के बाद दिया जा रहा है. अब पेट्रोल पंप का संचालन भी नगर पालिका ही करेगी, इससे आय में बढ़ोतरी होगी. उद्घाटन के मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.