ETV Bharat / state

राशन नहीं मिलने पर डीसी को लगाया फोन, अनाज भी मिला और डीलर पर भी हुई कार्रवाई! - Action on PDS shopkeeper

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Irregularity in Ration Distribution. दुमका में लाभुकों ने 3 महीने से पीडीएस द्वारा अनाज नहीं देने का आरोप लगाया. इस मौके पर डीसी को फोन करके बुलाया और डीसी ने मामले की जांच की. डीसी ने पुलिस बल के साथ अनाज वितरण करवाया.

irregularity-ration-distribution-pds-dc-action-bokaro
डीसी मौके पर पहुंचकर बकाया राशन का वितरण करवाया (ईटीवी भारत)

बोकारो: जिला में सोनाबाद गांव के पीडीएस सैकड़ों लाभुकों ने रविवार सुबह-सुबह क्षेत्र के जिला परिषद के घर पहुंच कर पीडीएस डीलर हराधन तुरी के द्वारा तीन महीने से अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए फरियाद लगाई. लोगों की इस फरियाद को जिला परिषद ने वीडियो कॉल के माध्यम से डीसी को दिखाया. डीसी ने वीडियो कॉल से सभी से बारी-बारी करके बात की. डीसी महज आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पहुंच कर एक्शन लेते हुए पीडीएस दुकान की जांच की और शिकायत को सही पाया.

इस दौरान डीसी ने पुलिस सुरक्षा के बीच लाभुकों को राशन दिलवाया और संबंधित पीडीएस दुकानदार पर मामला दर्ज करते हुए लाइसेंस कैंसिल करने का निर्देश दिया. डीसी विजया जाधव ने पीडीएस दुकानदार पर फटकार लगाते हुए कहा कि अक्टूबर का अनाज आ चुका है, बावजूद इसके सितंबर महीने का अनाज नहीं बांटा गया था. जिससे कहीं न कहीं गरीबों को रजिस्टर में साइन कराकर उनके अनाज को बेचा जा रहा था. डीसी ने कहा कि गड़बड़ी सही पाई गयी है और कार्रवाई भी होगी.

irregularity-ration-distribution-pds-dc-action-bokaro (irregularity-ration-distribution-pds-dc-action-bokaro)

घटना के बाद पूर्व जिप सदस्य सह जिप सदस्य पति संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और कहा कि लोगों के द्वारा लगातार पीडीएस दुकानदार की शिकायत मिल रही थी. आज जब लोगों की भीड़ जमा हो गई तो डीसी को इसकी जानकारी दी गई. लोगों की भीड़ और बातें सुनकर डीसी भावुक हो गई और मौके पर पहुंचकर लोगों को अनाज भी वितरित करवाया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको ने भी बताया कि जांच में गड़बड़ी की बात सही पाई गई है. डीसी ने इस मामले को लेकर पीडीएस दुकानदार पर आगे कार्रवाई की बात कही.

ये भी पढ़ें- बोकारो में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता, छह माह से नहीं दिया अनाज और लगवा लिया अंगूठा

Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत

Irregularities In PDS: कार्डधरकों ने पीडीएस डीलर पर अनाज वितरण में मनमानी का लगाया आरोप, अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से की शिकायत

बोकारो: जिला में सोनाबाद गांव के पीडीएस सैकड़ों लाभुकों ने रविवार सुबह-सुबह क्षेत्र के जिला परिषद के घर पहुंच कर पीडीएस डीलर हराधन तुरी के द्वारा तीन महीने से अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए फरियाद लगाई. लोगों की इस फरियाद को जिला परिषद ने वीडियो कॉल के माध्यम से डीसी को दिखाया. डीसी ने वीडियो कॉल से सभी से बारी-बारी करके बात की. डीसी महज आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पहुंच कर एक्शन लेते हुए पीडीएस दुकान की जांच की और शिकायत को सही पाया.

इस दौरान डीसी ने पुलिस सुरक्षा के बीच लाभुकों को राशन दिलवाया और संबंधित पीडीएस दुकानदार पर मामला दर्ज करते हुए लाइसेंस कैंसिल करने का निर्देश दिया. डीसी विजया जाधव ने पीडीएस दुकानदार पर फटकार लगाते हुए कहा कि अक्टूबर का अनाज आ चुका है, बावजूद इसके सितंबर महीने का अनाज नहीं बांटा गया था. जिससे कहीं न कहीं गरीबों को रजिस्टर में साइन कराकर उनके अनाज को बेचा जा रहा था. डीसी ने कहा कि गड़बड़ी सही पाई गयी है और कार्रवाई भी होगी.

irregularity-ration-distribution-pds-dc-action-bokaro (irregularity-ration-distribution-pds-dc-action-bokaro)

घटना के बाद पूर्व जिप सदस्य सह जिप सदस्य पति संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और कहा कि लोगों के द्वारा लगातार पीडीएस दुकानदार की शिकायत मिल रही थी. आज जब लोगों की भीड़ जमा हो गई तो डीसी को इसकी जानकारी दी गई. लोगों की भीड़ और बातें सुनकर डीसी भावुक हो गई और मौके पर पहुंचकर लोगों को अनाज भी वितरित करवाया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको ने भी बताया कि जांच में गड़बड़ी की बात सही पाई गई है. डीसी ने इस मामले को लेकर पीडीएस दुकानदार पर आगे कार्रवाई की बात कही.

ये भी पढ़ें- बोकारो में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता, छह माह से नहीं दिया अनाज और लगवा लिया अंगूठा

Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत

Irregularities In PDS: कार्डधरकों ने पीडीएस डीलर पर अनाज वितरण में मनमानी का लगाया आरोप, अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.