ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में घर से 10 मीटर दूर पिता के सामने बेटे को बदमाशों ने गोलियों से भूना, सीने में लगी 3 गोलियां - MUZAFFARPUR LOVE AFFAIRE

प्रेम प्रसंग में युवक को गोलियों से भून दिया. वारदात पीड़ित युवक के घर के पास की है. मुजफ्फरपुर-पुलिस मामले की जांच कर रही है-

प्रेम प्रसंग में मारी गोली
प्रेम प्रसंग में मारी गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेम प्रसंग में घर से महज 10 मीटर की दूरी पर बेटे को पिता के सामने 3 गोली मार दी. हमले से पुत्र जख्मी हो गया. उसे आननफानन में SKMCH में भर्ती कराया गया. मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला चौक का है.

प्रेम प्रसंग में चली गोली : घायल युवक की पहचान राजनंदन राय के 21 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में हुई है. वहीं हमलावर सात लोग मोटरसाइकिल से सवार होकर आए थे. हमलावरों में एक की पहचान गांव के ही सुधांशु कुमार के रूप में हुई है. वारदात के बारे बताया जा रहा है कि गांव के ही किसी लड़की के साथ घायल संजय राय का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे नाराज सुधांशु ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को घर के महज 10 मीटर की दूरी पर चाय पी रहे संजय राय पर हथियार से हमला कर दिया.

युवक को बदमाशों ने मारी 3 गोली : जबकि इस मामले में संजय राय के पिताजी वहां मौजूद थे. हमलावर तीन मोटरसाइकिल पर 7 लोग सवार होकर आए थे. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. उसमें एक युवक अपना मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही हथौड़ी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन जब तक मोटरसाइकिल जलकर राख हो चुका था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या कहती है पुलिस? : इस मामले में हथौड़ी थानेदार मोहम्मद आलम ने बताया कि ''पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी. जांच पड़ताल की गई. मामला प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग का लगता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं गोली चलाने वाला युवक सुधांशु कुमार गांव का ही है. उसके घर पर छापेमारी की गई है, लेकिन सभी लोग घर से फरार हैं. घर पर ताला लगा है.''

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेम प्रसंग में घर से महज 10 मीटर की दूरी पर बेटे को पिता के सामने 3 गोली मार दी. हमले से पुत्र जख्मी हो गया. उसे आननफानन में SKMCH में भर्ती कराया गया. मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला चौक का है.

प्रेम प्रसंग में चली गोली : घायल युवक की पहचान राजनंदन राय के 21 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में हुई है. वहीं हमलावर सात लोग मोटरसाइकिल से सवार होकर आए थे. हमलावरों में एक की पहचान गांव के ही सुधांशु कुमार के रूप में हुई है. वारदात के बारे बताया जा रहा है कि गांव के ही किसी लड़की के साथ घायल संजय राय का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे नाराज सुधांशु ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को घर के महज 10 मीटर की दूरी पर चाय पी रहे संजय राय पर हथियार से हमला कर दिया.

युवक को बदमाशों ने मारी 3 गोली : जबकि इस मामले में संजय राय के पिताजी वहां मौजूद थे. हमलावर तीन मोटरसाइकिल पर 7 लोग सवार होकर आए थे. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. उसमें एक युवक अपना मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही हथौड़ी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन जब तक मोटरसाइकिल जलकर राख हो चुका था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या कहती है पुलिस? : इस मामले में हथौड़ी थानेदार मोहम्मद आलम ने बताया कि ''पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी. जांच पड़ताल की गई. मामला प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग का लगता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं गोली चलाने वाला युवक सुधांशु कुमार गांव का ही है. उसके घर पर छापेमारी की गई है, लेकिन सभी लोग घर से फरार हैं. घर पर ताला लगा है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.