ETV Bharat / state

एक और नेता पुत्र की क्रिकेट में एंट्री, भादरा से बीजेपी विधायक का बेटा बना हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ का सचिव - Hanumangarh Cricket Association

Hanumangarh Cricket Association Secretary, राजस्थान में एक और नेता पुत्र की क्रिकेट में एंट्री हुई है. भादरा से बीजेपी विधायक का बेटा हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ का सचिव बना है.

Hanumangarh District Cricket Association
एक ओर नेता पुत्र की क्रिकेट में एंट्री (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 3:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक और नेता पुत्र की एंट्री हो गई है. भादरा से बीजेपी विधायक संजीव बेनीवाल के बेटे अर्जुन बेनीवाल भी क्रिकेट पॉलिटिक्स में कूद गए हैं. उन्हें हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ से निर्विरोध सचिव चुना गया है, जिसके बाद अब अर्जुन बेनीवाल भी आरसीए में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा राजस्थान की सत्ता का केंद्र रहा है. इससे पहले भाजपा सरकार में मंत्री मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर ने भी क्रिकेट में एंट्री की थी और बांरा क्रिकेट एसोसिएशन से उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया था. इसके अलावा बीजेपी के कुछ ऐसे बड़े नेता हैं, जिनके पुत्र पहले से ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति में उतर चुके हैं. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के जब भी चुनाव होंगे, तब सभी नेता पुत्र दावेदारी पेश कर सकते हैं. फिलहाल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एडहॉक कमेटी क्रिकेट का संचालन कर रही है और माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद एडहॉक कमेटी चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है.

पढ़ें : क्रिकेट की सियासत में खींवसर, राठौड़ के बाद एक और मंत्री पुत्र की एंट्री - Pawan Dilawar Entry In RCA

इन दिग्गजों की एंट्री : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भी राजनीति का केंद्र बनता जा रहा है, जहां पद की लालसा में कई दिग्गज एंट्री कर चुके हैं. इससे पहले भी नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर अध्यक्ष बन चुके हैं और साथ ही एडहॉक कमेटी के सदस्य भी है. इसके साथ ही चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन से भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह भी अध्यक्ष बन चुके हैं और मोती डूंगरी मंदिर के महंत के पुत्र अभिषेक शर्मा भी डूंगरपुर जिला क्रिकेट में कोषाध्यक्ष बने हैं, जबकि डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौरव वल्लभ और सचिव सुनील जैन भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

इसके अलावा, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामपाल शर्मा भीलवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पुत्र बांरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से अध्यक्ष हैं, जबकि राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी अध्यक्ष हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत कोषाध्यक्ष हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जब भी राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव होंगे तो अब अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर ये सभी दिग्गज अपना भाग्य आजमा सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक और नेता पुत्र की एंट्री हो गई है. भादरा से बीजेपी विधायक संजीव बेनीवाल के बेटे अर्जुन बेनीवाल भी क्रिकेट पॉलिटिक्स में कूद गए हैं. उन्हें हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ से निर्विरोध सचिव चुना गया है, जिसके बाद अब अर्जुन बेनीवाल भी आरसीए में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा राजस्थान की सत्ता का केंद्र रहा है. इससे पहले भाजपा सरकार में मंत्री मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर ने भी क्रिकेट में एंट्री की थी और बांरा क्रिकेट एसोसिएशन से उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया था. इसके अलावा बीजेपी के कुछ ऐसे बड़े नेता हैं, जिनके पुत्र पहले से ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति में उतर चुके हैं. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के जब भी चुनाव होंगे, तब सभी नेता पुत्र दावेदारी पेश कर सकते हैं. फिलहाल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एडहॉक कमेटी क्रिकेट का संचालन कर रही है और माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद एडहॉक कमेटी चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है.

पढ़ें : क्रिकेट की सियासत में खींवसर, राठौड़ के बाद एक और मंत्री पुत्र की एंट्री - Pawan Dilawar Entry In RCA

इन दिग्गजों की एंट्री : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भी राजनीति का केंद्र बनता जा रहा है, जहां पद की लालसा में कई दिग्गज एंट्री कर चुके हैं. इससे पहले भी नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर अध्यक्ष बन चुके हैं और साथ ही एडहॉक कमेटी के सदस्य भी है. इसके साथ ही चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन से भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह भी अध्यक्ष बन चुके हैं और मोती डूंगरी मंदिर के महंत के पुत्र अभिषेक शर्मा भी डूंगरपुर जिला क्रिकेट में कोषाध्यक्ष बने हैं, जबकि डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौरव वल्लभ और सचिव सुनील जैन भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

इसके अलावा, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामपाल शर्मा भीलवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पुत्र बांरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से अध्यक्ष हैं, जबकि राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी अध्यक्ष हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत कोषाध्यक्ष हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जब भी राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव होंगे तो अब अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर ये सभी दिग्गज अपना भाग्य आजमा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.