गिरिडीह: घर में चल रहे विवाद के बीच एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई. बेटे ने अपने पिता की तो जान ले ही ली, पत्नी और बेटी को भी घायल कर दिया. यह घटना गावां थाना क्षेत्र के मालदा में घटी. घटना बुधवार की सुबह सहरी के समय की है.
घटना में 70 वर्षीय बीरबल मियां उर्फ हासिम की मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया, जबकि घायल मां-बेटी का इलाज कराया गया. पुलिस ने हत्यारोपी आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीरबल और आलमगीर में आपस में नहीं बनती थी. बुधवार सुबह जब सहरी का वक्त हुआ तो बाथरूम और लाइट को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में आलमगीर ने सनक में अपने पिता की गर्दन धारदार चाकू से रेत डाली. इस दौरान बचाव करने पहुंचीं आलमगीर की पत्नी सैरुन खातून और बेटी हना आलम को भी उसने घायल कर दिया.
बड़ी मशक्कत से हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर जब थाना प्रभारी महेश चंद्र अपनी टीम के साथ पहुंचे तो हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. एक बार तो उसने पुलिस को खदेड़ने की भी कोशिश की. हालांकि बाद में किसी तरह उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कारणों का लगाया जा रहा पता : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि बेटे ने पिता की हत्या की है. जिस धारदार हथियार से हत्या की गई, उसे बरामद कर लिया गया है. हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के पीछे के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: पलामू में ऑनर किलिंग: पिता को शक था बेटी भाग जाएगी प्रेमी के साथ, कर दी हत्या, बेटे ने दफनाने में की मदद
यह भी पढ़ें: धारदार हथियार से की बेटी की हत्या, फिर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी पिता फरार
यह भी पढ़ें: सब्जी लेकर घर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस