सूरजपुर: बीते दिनों सूरजपुर के करंजी इलाके में बुजुर्ग की हत्या हो गई थी. पुलिस ने जांच के बाद पाया कि हत्या की वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही अंजाम दिया था. बुजुर्ग की लाश रेलवे क्रॉसिंग के पास से मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या की वजह पैसे को लेकर विवाद था. हत्या के आरोपी बेटे की शादी होनी थी. पिता ने जमीन बेचकर पैसे जमा कर रखे थे. हत्या से एक दिन पहले बेटे ने पिता से कहा कि शादी के लिए पैसे जो बैंक में रखे हैं उसे निकाल लो.
बेटे ने की पिता की हत्या: मृतक पिता ने बेटे को बताया कि उसने जो पैसे जमीन बेचकर पाए थे उसे उसने खर्च कर दिए हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. पुलिस के मुताबिक उसी वक्त बेटे ने पिता की हत्या करने की ठान ली. तय समय पर बेटे ने पिता को धोखे से बुलाया और रेलवे क्रॉसिंग पर उसकी हत्या टांगी मारकर कर दी.
बेटे की शादी एक बार पहले भी पैसे की दिक्कत के चलते नहीं पाई. इस बात ये आरोपी बेटा काफी नाराज था. दूसरी बार जब शादी की बात चल रही थी तब पिता ने बैंक में रखे पैसे खर्च कर दिए. पैसे खर्च करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. बेटे को लेगा कि फिर उसकी शादी पैसे नहीं होने के चलते टूट जाएगी. मृतक पिता आयुर्वेद का थोड़ा बहुत जानकार था. बेटे ने साजिश के तहत एक दिन कहा कि उसका दोस्त बीमार है दवा बनाकर ले लाए. पिता जब रेलवे क्रॉसिंग के पास सुनसान जगह पर पहुंचा तो उसने उसकी हत्या कर दी. - एस एस पैकरा, सीएसपी, सूरजपुर
शिकंजे में आया शातिर बेटा: पुलिस ने हत्या के सारे साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी बेटा गांव वालों के सामने भी ये ड्रामा कर रहा था कि उसके पिता की हत्या किसी और ने कर दी है.