लक्सर: पत्नी को साथ न भेजने से नाराज दामाद ने साथियों के साथ मिलकर अपने सास-ससुर के साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं ससुराल पहुंचे पति ने अपनी सास-ससुर के साथ अपनी पत्नी को सड़क पर गिराकर लात घूसों से जमकर पीटा. अब मारपीट से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव निवासी एक युवक की शादी रायघटी गांव की युवती के साथ हुई थी. बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. जिसके चलते पत्नी अपने मायके आकर रह रही थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया. जहां सास ससुर ने बेटी को उसके साथ भेजने से इनकार कर दिया. जिस पर दामाद का पारा चढ़ गया.
बुधवार को दामाद अपने दो अन्य साथियों को साथ लेकर ससुराल आ धमका. जहां उसने अपनी पत्नी को साथ चलने को कहा. जिस पर पत्नी ने साथ जाने से साफ मना कर दिया. जिससे नाराज दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और सास ससुर को घर के बाहर कीचड़ से सनी सड़क पर घसीटकर जमकर पीट दिया. इस दौरान आरोपियों ने जमकर तांडव भी मचाया.
वहीं, बीच सड़क पर हुए फैमिली फाइट को देखने के लिए भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. इसी बीच कुछ लोगों ने हमलावरों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया. इतना ही नहीं भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से भाग निकले. इसी बीच किसी ने मौके का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
"मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." -राजीव रौथान, कोतवाली प्रभारी, लक्सर
ये भी पढ़ें-