मुंगेली: मुंगेली में एक युवक बुधवार को करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक को बचाने आई उसकी मां भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई. फिलहाल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली के लोरमी थाना क्षेत्र का है. महरपुर गांव में एक 20 वर्षीय प्रहलाद मरावी नाम का युवक करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक के घर के पास लगे खंभे पर लगे सपोर्ट वायर में करंट था. सपोर्ट वायर का एक हिस्सा खेत को घेरने के लिए लगाए गए तार में था. युवक जब तार के पास से गुजरने लगा, तो वो करेंट की चपेट में आ गया. बेटे को देख महिला उसे बचाने के उद्देश्य से वहां पहुंची. हालांकि वो बेटे को बचा नहीं पाई और खुद करंट की चपेट में आकर झुलस गई. महिला को लोरमी के अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. फिलहाल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
आंधी तूफान के कारण गिरा तार: मिली जानकारी के अनुसार बेमौसम बारिश के कारण महरपुर में लगे बिजली खंभे पर इलेक्ट्रिक तार टूटकर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, "तार टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी." इधर, ग्रामीणों में युवक की मौते के बाद गुस्सा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.