नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बेटे द्वारा अपने पिता को पीटने का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपने पिता को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाए घर में तड़पने के लिए छोड़ दिया. पड़ोसियों ने इसका पता चला चलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर मौके से आरोपी फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, मामला नंदग्राम इलाके का है. यहां हरबंस नगर में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पूछताछ में यह पता चला कि बुजुर्ग की पिटाई करने वाला और कोई नहीं, बल्कि उनका 35 वर्षीय बेटा गोलू है. आरोप है कि बुधवार रात गोलू और उसके पिता की मामूली बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद उसने पिता को मार पीटा. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मामूली विवाद में चाचा-भतीजे ने की किरायेदार की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-शाहदरा में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक की हत्या, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा