खैरथल. जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट की है. इस घटना का एक वीडियो सामने भी आया है. बुजुर्ग ने इस्तगासे के जरिए मुंडावर थाने में मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला मुंडावर उपखंड के सिहाली खुर्द गांव का है. वीडियो में एक शख्स एक बुजुर्ग को पीटते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक अन्य युवक बीच- बचाव का प्रयास करता है, लेकिन युवक लगातार अपने पिता पर हाथ उठाते नजर आ रहा है.
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ कलयुगी बेटे को कोसा जा रहा है. हालांकि घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन पीड़ित ने अब इस्तगासे के जरिए मामला का दर्ज कराया है. पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि बेटे ने उसके साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत लेकर वो सबसे पहले मुंडावर पुलिस थाने में गए, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़ें- उधारी का पैसा नहीं देने पर अर्धनग्न कर युवक को पीटा, दी ये धमकी - Half Naked Young Man Thrashed
पीड़ित के वकील एडवोकेट अरुण पंडित ने बताया कि सिहाली खुर्द गांव का बुजुर्ग उसके पास आया और उसने पूरी आपबीती मुझे बताई. जिसके बाद कोर्ट के जरिए कलयुगी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
अलवर में पुत्र व पुत्रवधू ने बुजुर्ग पर किया हमला : बता दें कि ऐसा ही मामला दो दिन पहले अलवर शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक बेटे और पुत्रवधू ने अपने पिता को घर पर बुलाकर पहले उसका मोबाइल पर्स छीनकर रख लिया. इसके बाद बुजुर्ग पर हमला कर जान से मारने की कोशिश भी की.