ETV Bharat / state

वाराणसी में जमीन विवाद में पुत्र ने पिता पर किया हमला, बीच बचाव करने पहुंचे युवक को लगी गोली - VARANASI NEWS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

वाराणसी में जमीन के विवाद में पुत्र ने पिता पर हमला (VARANASI NEWS) कर दिया. आरोप है कि गाली गलौज और हाथापाई के बाद पिता पर फायर झोंक दिया. इसी दौरान बीच बचाव में गोली एक युवक के लग गई.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में सोमवार देर शाम जमीनी विवाद में पुत्र ने पिता पर हमला कर दिया. आरोप है कि पुत्र ने गाली गलौज और हाथापाई के बाद पिता पर फायर झोंक दिया. युवक के हाथ तमंचा देखकर पड़ोसियों ने बीच बचाव एवं बचाने की कोशिश की, लेकिन एक पड़ोसी युवक को गोली लग गई. जिससे झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली चलाने वाला हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में सोमवार की शाम करीब सात बजे के आसपास ईश्वर यादव का अपने पिता हीरा यादव से जमीन को लेकर झगड़ा हो रहा था. आरोप है कि पहले बात आपसी कहासुनी तक थी बाद में ईश्वर यादव असलहा निकालकर बाहर आ गया. उसने अपने पिता को मारने के लिए सीधा फायर झोंक दिया. उसके हाथ में तमंचा देखकर लोगों ने मना किया, लेकिन तब तक उसने गोली चला दी. बीच बचाव कर रहे नरपतपुर निवासी रितेश यादव उर्फ नेता (22 वर्ष) को गोली लग गई. गोली रितेश के बाएं कंधे पर लगी, जो आर-पार हो गई. वहीं गोली चलाने वाला ईश्वर यादव फरार है. आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार के लिए ले गए. जिसको वाराणसी ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चौबेपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पहुंच गए. घटना के बाद पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में सोमवार देर शाम जमीनी विवाद में पुत्र ने पिता पर हमला कर दिया. आरोप है कि पुत्र ने गाली गलौज और हाथापाई के बाद पिता पर फायर झोंक दिया. युवक के हाथ तमंचा देखकर पड़ोसियों ने बीच बचाव एवं बचाने की कोशिश की, लेकिन एक पड़ोसी युवक को गोली लग गई. जिससे झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली चलाने वाला हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में सोमवार की शाम करीब सात बजे के आसपास ईश्वर यादव का अपने पिता हीरा यादव से जमीन को लेकर झगड़ा हो रहा था. आरोप है कि पहले बात आपसी कहासुनी तक थी बाद में ईश्वर यादव असलहा निकालकर बाहर आ गया. उसने अपने पिता को मारने के लिए सीधा फायर झोंक दिया. उसके हाथ में तमंचा देखकर लोगों ने मना किया, लेकिन तब तक उसने गोली चला दी. बीच बचाव कर रहे नरपतपुर निवासी रितेश यादव उर्फ नेता (22 वर्ष) को गोली लग गई. गोली रितेश के बाएं कंधे पर लगी, जो आर-पार हो गई. वहीं गोली चलाने वाला ईश्वर यादव फरार है. आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार के लिए ले गए. जिसको वाराणसी ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चौबेपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पहुंच गए. घटना के बाद पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें : कर्ज उतारने के लिए ड्राइवर ने बनाया लूट का प्लान, साथियों की मदद से रुपयों से भरा बैग लूटा - robbery in Varanasi

यह भी पढ़ें : कानपुर में दबंगों का कहर; मकान पर कब्जे के विवाद में चले ईंट-पत्थर, घर में लगाई आग - Conflict Over Possession of House

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.