कवर्धा : एक इंसान के लिए सबसे ज्यादा खुशी का मौका तब होता है,जब वो पिता बनता है. पिता अपनी औलाद की हर ख्वाहिश को पूरा करता है. पिता पहले कदम से लेकर जिंदगी के कठिन रास्तों पर चलना सीखाता है.पिता अपनी संतान की हर खुशी का ध्यान रखता है. पिता को उम्मीद होती है कि एक दिन जब उसके कंधे कमजोर होंगे तो संतान ही बड़ा सहारा बनेगी.लेकिन कवर्धा में एक पिता के लिए उसकी संतान काल बनकर आया. कुकदुर थाना क्षेत्र के कामठी में मनोज यादव नाम के शख्स ने अपने पिता गोनाथ यादव की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटा अपने पिता से जायदाद में हिस्सा मांग रहा था.लेकिन जब पिता ने मना किया तो बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता की जान ले ली.
क्या है पूरा मामला : कुकदुर थाना क्षेत्र के कामठी गांव के निवासी आरोपी मनोज यादव जमीन बेचने को लेकर अपने पिता से नाराज था. 6 अप्रैल 2024 को सुबह विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने डंडे से पिता पर हमला कर दिया.हमले के बाद बेटा मौके से फरार हो गया.इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी. दो दिन बाद सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
''कामठी गांव में आरोपी बेटा मनोज यादव ने पिता गोनाथ यादव की डंडे से पीटकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरार आरोपी बेटे मनोज यादव को गांव के एक मकान से गिरफ्तार किया गया.जिसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.'' व्यासनरायण त्रिपाठी,कुकदूर थाना प्रभारी
कवर्धा की इस घटना ने एक बार फिर इंसानी रिश्तों की अहमियत की ओर इशारा किया है. जिस पिता ने अपने बेटे को हाथों से निवाला खिलाकर पाला.आज उसी बेटे ने पिता की जिंदगी लेने में जरा भी संकोच नहीं किया.फिलहाल आरोपी जेल में हैं,लेकिन आरोपी के इस कदम ने एक परिवार को उम्र भर के गमजदा कर दिया.