ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती ने डीडीए की सदस्यता और डीजेबी के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - Somnath Bharti resignation

Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली से AAP प्रत्याशी और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और डीडीए की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भारती कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

नई दिल्ली से AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती.
नई दिल्ली से AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती. (सोर्स- X)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले विभिन्न संस्थाओं के मौजूदा पदों से इस्तीफा दे दिया. जिन पदों से इस्तीफा दिया है उसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सदस्यता, डीजेबी के उपाध्यक्ष का पद और दिल्ली कारागार के विजिटर्स बोर्ड की गैर-आधिकारिक सदस्यता शामिल है.

संविधान के अनुसार, नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवार लाभ का कोई पद नहीं रख सकता है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कानूनन ये सभी पद लाभ के पदों की श्रेणी में नहीं आते हैं, फिर भी भारती ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना त्याग पत्र एलजी सहित विभिन संस्थाओं के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा है.

INDIA के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 25 मई 2024 को होने वाले चुनाव के लिए मैं नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से 4 मई को अपना नामांकन दाखिल करूंगा. इस समय मैं डीडीए प्राधिकरण का सदस्य, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का उपाध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा द्वारा विधिवत नामित दिल्ली की जेलों में विजिटर्स के बोर्ड का गैर-आधिकारिक सदस्य हूं.'

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: नारायणा फ्लाईओवर का एक साइड बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Naraina Flyover Closed

भारती ने आगे लिखा है, 'नामांकन दाखिल करने के समय आवेदक किसी भी लाभ के पद पर नहीं था. ये पद लाभ के पद के योग्य हैं या नहीं, इसमें किसी तरह के भ्रम की स्थिति पैदा न हो. साथ ही चुनाव आयोग के किसी न किसी आधार पर भाजपा के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैये को देखते हुए मैं तत्काल प्रभाव से इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'

उन्होंने अपने लेटर में यह भी लिखा कि कृपया सभी पदों से मेरा इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें और एक प्रमाण पत्र जारी करें कि मेरा इस्तीफा उस समय से स्वीकार किया जाता है जब मैंने यह पत्र आपके कार्यालय में प्रस्तुत किया है.

यह भी पढ़ेंः एक बार मेयर और दो बार से निगम पार्षद कमलजीत सेहरावत के पास कोई वाहन नहीं, चार करोड़ से अधिक की है संपत्ति

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले विभिन्न संस्थाओं के मौजूदा पदों से इस्तीफा दे दिया. जिन पदों से इस्तीफा दिया है उसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सदस्यता, डीजेबी के उपाध्यक्ष का पद और दिल्ली कारागार के विजिटर्स बोर्ड की गैर-आधिकारिक सदस्यता शामिल है.

संविधान के अनुसार, नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवार लाभ का कोई पद नहीं रख सकता है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कानूनन ये सभी पद लाभ के पदों की श्रेणी में नहीं आते हैं, फिर भी भारती ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना त्याग पत्र एलजी सहित विभिन संस्थाओं के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा है.

INDIA के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 25 मई 2024 को होने वाले चुनाव के लिए मैं नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से 4 मई को अपना नामांकन दाखिल करूंगा. इस समय मैं डीडीए प्राधिकरण का सदस्य, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का उपाध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा द्वारा विधिवत नामित दिल्ली की जेलों में विजिटर्स के बोर्ड का गैर-आधिकारिक सदस्य हूं.'

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: नारायणा फ्लाईओवर का एक साइड बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Naraina Flyover Closed

भारती ने आगे लिखा है, 'नामांकन दाखिल करने के समय आवेदक किसी भी लाभ के पद पर नहीं था. ये पद लाभ के पद के योग्य हैं या नहीं, इसमें किसी तरह के भ्रम की स्थिति पैदा न हो. साथ ही चुनाव आयोग के किसी न किसी आधार पर भाजपा के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैये को देखते हुए मैं तत्काल प्रभाव से इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'

उन्होंने अपने लेटर में यह भी लिखा कि कृपया सभी पदों से मेरा इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें और एक प्रमाण पत्र जारी करें कि मेरा इस्तीफा उस समय से स्वीकार किया जाता है जब मैंने यह पत्र आपके कार्यालय में प्रस्तुत किया है.

यह भी पढ़ेंः एक बार मेयर और दो बार से निगम पार्षद कमलजीत सेहरावत के पास कोई वाहन नहीं, चार करोड़ से अधिक की है संपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.