ETV Bharat / state

हजारीबाग की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल - Blast in factory - BLAST IN FACTORY

Worker died due to chimney burst in Hazaribag. झारखंड के हजारीबाग में पवन पुत्र स्पंज आयरन प्लांट के चिमनी में ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंच गए हैं.

Worker died due to chimney burst in Hazaribag
पवन पुत्र स्पंज आयरन प्लांट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 2:56 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र में रियाडा (रांची इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) परिसर में संचालित पवन पुत्र स्पंज आयरन प्लांट के चिमनी (बायलर) में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल हजारीबाग के एक प्राइवेट अस्पताल में भेज कर इलाज करवाया जा रहा है.

फैक्ट्री में विस्फोट से एक मजदूर की मौत, कई घायल (ईटीवी भारत)

कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में कई मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हजारीबाग में हो गई. हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टर रजत चक्रवर्ती ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है.

Worker died due to chimney burst in Hazaribag
एम्बुलेंस से घायलों को लाया गया अस्पताल (ईटीवी भारत)


बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह घटना घटी है. घटना जब घटी थी उस समय भारी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में काम भी कर रहे थे. घटना के बाद फैक्ट्री में आपाधापी का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी घटना स्थल पर तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे बरही प्रखंड क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने बताया कि हमने यहां पहुंचकर जांच की है. अब तक 12 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Worker died due to chimney burst in Hazaribag
घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगे लोग (ईटीवी भारत)

वहीं खोजबीन भी की जा रही है कि कहीं कोई मजदूर फंसा हुआ तो नहीं है. उन्होंने कितने लोगों की मौत हुई है इसकी जानकारी नहीं दी है. पूर्व विधायक मनोज यादव भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे घटना की जांच की मांग की है. साथ ही मजदूरों को उचित मुआवजा भी देने की मांग उन्होंने की है.

ये भी पढ़ें-

Hazaribag News: हजारीबाग के एल्युमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की मौत, कई घायल

Deoghar News: जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में लोहा गलाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, दूसरा बुरी तरह झुलसा

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र में रियाडा (रांची इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) परिसर में संचालित पवन पुत्र स्पंज आयरन प्लांट के चिमनी (बायलर) में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल हजारीबाग के एक प्राइवेट अस्पताल में भेज कर इलाज करवाया जा रहा है.

फैक्ट्री में विस्फोट से एक मजदूर की मौत, कई घायल (ईटीवी भारत)

कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में कई मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हजारीबाग में हो गई. हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टर रजत चक्रवर्ती ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है.

Worker died due to chimney burst in Hazaribag
एम्बुलेंस से घायलों को लाया गया अस्पताल (ईटीवी भारत)


बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह घटना घटी है. घटना जब घटी थी उस समय भारी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में काम भी कर रहे थे. घटना के बाद फैक्ट्री में आपाधापी का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी घटना स्थल पर तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे बरही प्रखंड क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने बताया कि हमने यहां पहुंचकर जांच की है. अब तक 12 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Worker died due to chimney burst in Hazaribag
घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगे लोग (ईटीवी भारत)

वहीं खोजबीन भी की जा रही है कि कहीं कोई मजदूर फंसा हुआ तो नहीं है. उन्होंने कितने लोगों की मौत हुई है इसकी जानकारी नहीं दी है. पूर्व विधायक मनोज यादव भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे घटना की जांच की मांग की है. साथ ही मजदूरों को उचित मुआवजा भी देने की मांग उन्होंने की है.

ये भी पढ़ें-

Hazaribag News: हजारीबाग के एल्युमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की मौत, कई घायल

Deoghar News: जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में लोहा गलाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, दूसरा बुरी तरह झुलसा

Last Updated : Aug 6, 2024, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.