ETV Bharat / state

घरेलू कलह के चलते फौजी ने की पत्नी की हत्या, बच्चों को लेकर फरार - रोहतक में महिला की हत्या

Soldier Murdered His Wife: रोहतक में शनिवार को घरेलू कलह के चलते एक फौजी ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी. की सिर में लोहे की रॉड मारकर की हत्याएक दिन पहले भी आया था छुट्टी पर, हत्या के बाद से 3 बच्चों को साथ लेकर फरार

Soldier murdered his wife
Soldier murdered his wife
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:42 PM IST

घरेलू कलह के चलते फौजी ने की पत्नी की हत्या.

रोहतक: डोभ गांव में शनिवार को एक फौजी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी पति फरार हो गया. उसके तीन बच्चे भी घर से गायब हैं. आरोपी पति एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक जींद के गतौली गांव की नीलम की शादी रोहतक जिले के डोभ गांव के कश्मीरी के साथ करीब 13 साल पहले हुई थी. नीलम 3 बच्चों की मां थी. जिनमें से एक करीब 6 साल की बड़ी बेटी और 2 छोटे बेटे हैं. कश्मीरी भारतीय सेना में जवान है और इस समय राजस्थान के जोधपुर में तैनात है. 7 जनवरी को नीलम के भाई की शादी थी.

बताया जा रहा है कि शादी के समय कश्मीरी ने छुट्टी न मिलने का बहाना बनाया था लेकिन शुक्रवार को वो अचानक छुट्टी पर डोभ गांव पहुंच गया. यहां आने के बाद कश्मीरी और नीलम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. शनिवार को नीलम के परिजनों को कश्मीरी के किसी रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर कॉल किया. जिसमें बताया गया कि नीलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया है.

इस सूचना पर नीलम की मां और नीलम का मामा डोभ गांव पहुंचे. यहां आकर देखा तो नीलम का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए. हत्या के बाद से आरोपी कश्मीरी घर से फरार है. घर पर तीनों बच्चे भी नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वो अपने साथ तीनों बच्चों को भी लेकर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है.

मृतक नीलम की मां ने रोते हुए बताया कि उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि उनकी बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. यहां आकर अपनी बेटी को ले जाओ. वे यहां पहुंची तो घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. घर के अंदर लहूलुहान हालत में नीलम का शव पड़ा हुआ था. मां ने बताया कि नीलम को दहेज की मांग के चलते परेशान किया जा रहा था. भाई की शादी के बाद नीलम 10 जनवरी को डोभ गांव आ गई थी. तब से ससुराल वाले परेशान कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, सौतेली बेटी पर रखता था बुरी नजर, पत्नी ने किया विरोध तो चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- पलवल में पति ने ईंट से मारकर की पत्नी की हत्या, वारदात के बाद शव को किया आग के हवाले

ये भी पढ़ें- भिवानी में जेई ने शादी के 9 महीने बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट, 9 लोगों पर केस दर्ज

घरेलू कलह के चलते फौजी ने की पत्नी की हत्या.

रोहतक: डोभ गांव में शनिवार को एक फौजी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी पति फरार हो गया. उसके तीन बच्चे भी घर से गायब हैं. आरोपी पति एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक जींद के गतौली गांव की नीलम की शादी रोहतक जिले के डोभ गांव के कश्मीरी के साथ करीब 13 साल पहले हुई थी. नीलम 3 बच्चों की मां थी. जिनमें से एक करीब 6 साल की बड़ी बेटी और 2 छोटे बेटे हैं. कश्मीरी भारतीय सेना में जवान है और इस समय राजस्थान के जोधपुर में तैनात है. 7 जनवरी को नीलम के भाई की शादी थी.

बताया जा रहा है कि शादी के समय कश्मीरी ने छुट्टी न मिलने का बहाना बनाया था लेकिन शुक्रवार को वो अचानक छुट्टी पर डोभ गांव पहुंच गया. यहां आने के बाद कश्मीरी और नीलम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. शनिवार को नीलम के परिजनों को कश्मीरी के किसी रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर कॉल किया. जिसमें बताया गया कि नीलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया है.

इस सूचना पर नीलम की मां और नीलम का मामा डोभ गांव पहुंचे. यहां आकर देखा तो नीलम का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए. हत्या के बाद से आरोपी कश्मीरी घर से फरार है. घर पर तीनों बच्चे भी नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वो अपने साथ तीनों बच्चों को भी लेकर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है.

मृतक नीलम की मां ने रोते हुए बताया कि उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि उनकी बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. यहां आकर अपनी बेटी को ले जाओ. वे यहां पहुंची तो घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. घर के अंदर लहूलुहान हालत में नीलम का शव पड़ा हुआ था. मां ने बताया कि नीलम को दहेज की मांग के चलते परेशान किया जा रहा था. भाई की शादी के बाद नीलम 10 जनवरी को डोभ गांव आ गई थी. तब से ससुराल वाले परेशान कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, सौतेली बेटी पर रखता था बुरी नजर, पत्नी ने किया विरोध तो चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- पलवल में पति ने ईंट से मारकर की पत्नी की हत्या, वारदात के बाद शव को किया आग के हवाले

ये भी पढ़ें- भिवानी में जेई ने शादी के 9 महीने बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट, 9 लोगों पर केस दर्ज

Last Updated : Jan 20, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.