कसौली: जिला सोलन के बड़ोग में स्टोर से सामान चुराने मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. यह सामान लाखों रुपये का था. फरवरी माह में पुलिस में बड़ोग से सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में गहनता से जांच की और अब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर रखा गया है. मामले में अभी ओर खुलासे होने की भी उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार तुलसी राम निवासी जाबली तहसील कसौली ने पुलिस थाना धर्मपुर में सामान चोरी होने की शिकायत दी थी. शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह बड़ोग में एक निर्माण कार्य में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है. काम को लेकर सरिया समेत अन्य सामान स्टोर में रखवाया था, लेकिन 130 किलो सरिया, एक इलेक्ट्रिक आरा व पांच लीटर पेट्रोल कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया.
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने सड़क में लगे सीसीटीवी की जांच की. इस मामले में सुनील कुमार निवासी कुमारहट्टी उम्र 22 वर्ष और दीपक कुमार निवासी कुमारहट्टी उम्र साल को गिरफ्तार किया गया. उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रिमांड पर रखा गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.