सोलन: पुलिस ने सोलन के धर्मपुर के नौण गांव में ताला लगे घर से लाखों रुपये की चोरी करने के आरोप में दो स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक युवक पर पहले ही एनडीपीएस और चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है. रविवार को एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 मार्च को धर्मपुर क्षेत्र के गांव नौण निवासी एक महिला ने बताया था कि वह देहरादून में नौकरी करती है. यहां उनका घर बंद ही रहता है.
26 मार्च को उन्हें वार्ड सदस्य ने फोन द्वारा सूचित किया कि उनके घर पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई है. जिस पर उन्होंने अपने विभाग के कर्मचारी को घर पर भेजा तो पता चला कि उनके घर से कम्प्यूटर, गैस सिलेण्डर, माइक्रोवेव, नलके तथा बिजली का कुछ सामान चोरी हो गया है. महिला की शिकायत पर धर्मपुर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन के बाद पुलिस ने गसान गड़खल निवासी 23 वर्षीय विरेन्द्र कुमार उर्फ बाबू व धर्मपुर ओल्ड आईटीआई के पास रहने वाले 22 वर्षीय पारस को गिरफ्तार किया.
इन आरोपियों से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है. जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी पारस पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है, जिसके खिलाफ कुल 4 अभियोग पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत हैं. जिनमें से 2 एनडीपीएस एक्ट व 2 चोरी से संबंधित है. जिनमें चोरी के सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि अदालत में पेश करने के बाद इन आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर लिया गया है. मामले की आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:जिला कांगड़ा में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार, अब तक इतने Weapon कराए गए जमा - licensed weapons in Kangra