सोलन: जिला सोलन में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल कंडाघाट के बीशा से वाया सलूमणा सोलन आ रही बस, वीरवार सुबह अचानक बसाल के पास हादसे का शिकार हो गई. बस के नट टूटने की वजह से बस के पिछले दोनों टायर अचानक खुल गए और यहां एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को फौरन मौके पर ही रोक दिया. गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. सुबह से ही यहां पर बस खराब होने के चलते भारी जाम लगा हुआ है.
![Solan HRTC Bus Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-03-2024/hp-sln-01-solan-hrtc-bus-accident-solan-avb-10007_07032024104252_0703f_1709788372_1094.jpg)
सर्विस के बावजूद खराब हुई बस
वहीं, बस के ड्राइवर राजेश ने बताया कि आज सुबह जब वह बस को बीशा से सोलन वाया बसाल लेकर आ रहे थे, तो अचानक बसाल के पास बस के नट खुल गए. जिसकी वजह से बस के पिछले टायर खुल चुके थे. हालांकि बस की सर्विस समय-समय पर करवाई जाती है. इस बस की सर्विस भी रविवार के दिन ही करवाई गई थी, लेकिन अचानक कैसे नट खुल गए यह उन्हें नहीं पता है. उन्होंने कहा कि आज जब बसाल में यह हादसा हुआ तो उस समय 10 से 12 लोग बस में मौजूद थे, लेकिन किसी भी यात्री को यहां पर कोई भी चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अड्डा इंचार्ज को अवगत करवाया है और मैकेनिक को भेजा जा रहा है.
![Solan HRTC Bus Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-03-2024/hp-sln-01-solan-hrtc-bus-accident-solan-avb-10007_07032024104252_0703f_1709788372_413.jpg)
खराब बसों से बना रहता है अनहोनी का डर
बता दें कि अकसर एचआरटीसी बसों के खराब होने, नट खुलने, टायर पंचर होने, इंजन खराब होने जैसी खबरें पेश आती रहती है. हालांकि विभाग दावे करता है कि उनके द्वारा रूटों पर बेहतरीन सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन गांव के दूर दराज क्षेत्रों में जाने वाली बसें अक्सर खराब ही मिलती हैं. कई बार धक्का देकर लोग बसों को स्टार्ट करते हुए नजर आते हैं. कई बार बसों के टायर पंचर और नट खोलने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में हमेशा किसी न किसी बड़ी अनहोनी का डर लोगों में बना रहता है.