ETV Bharat / state

सोलन में चलती बस के टूटे नट, पिछले दोनों टायर खुले, बाल-बाल बची सवारियों की जान - सोलन एचआरटीसी बस एक्सीडेंट

Solan HRTC Bus Accident: सोलन जिले में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आज सुबह बीशा से सोलन आ रही बस के बसाल में अचानक नट टूट गए. जिससे बस के पिछले दोनों टायर भी खुल गए. हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Solan HRTC Bus Accident
Solan HRTC Bus Accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 1:00 PM IST

सोलन में एचआरटीसी बस का एक्सीडेंट

सोलन: जिला सोलन में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल कंडाघाट के बीशा से वाया सलूमणा सोलन आ रही बस, वीरवार सुबह अचानक बसाल के पास हादसे का शिकार हो गई. बस के नट टूटने की वजह से बस के पिछले दोनों टायर अचानक खुल गए और यहां एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को फौरन मौके पर ही रोक दिया. गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. सुबह से ही यहां पर बस खराब होने के चलते भारी जाम लगा हुआ है.

Solan HRTC Bus Accident
बसाल में HRTC बस के साथ हादसा

सर्विस के बावजूद खराब हुई बस

वहीं, बस के ड्राइवर राजेश ने बताया कि आज सुबह जब वह बस को बीशा से सोलन वाया बसाल लेकर आ रहे थे, तो अचानक बसाल के पास बस के नट खुल गए. जिसकी वजह से बस के पिछले टायर खुल चुके थे. हालांकि बस की सर्विस समय-समय पर करवाई जाती है. इस बस की सर्विस भी रविवार के दिन ही करवाई गई थी, लेकिन अचानक कैसे नट खुल गए यह उन्हें नहीं पता है. उन्होंने कहा कि आज जब बसाल में यह हादसा हुआ तो उस समय 10 से 12 लोग बस में मौजूद थे, लेकिन किसी भी यात्री को यहां पर कोई भी चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अड्डा इंचार्ज को अवगत करवाया है और मैकेनिक को भेजा जा रहा है.

Solan HRTC Bus Accident
बस के पीछले टायर अचानक खुले

खराब बसों से बना रहता है अनहोनी का डर

बता दें कि अकसर एचआरटीसी बसों के खराब होने, नट खुलने, टायर पंचर होने, इंजन खराब होने जैसी खबरें पेश आती रहती है. हालांकि विभाग दावे करता है कि उनके द्वारा रूटों पर बेहतरीन सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन गांव के दूर दराज क्षेत्रों में जाने वाली बसें अक्सर खराब ही मिलती हैं. कई बार धक्का देकर लोग बसों को स्टार्ट करते हुए नजर आते हैं. कई बार बसों के टायर पंचर और नट खोलने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में हमेशा किसी न किसी बड़ी अनहोनी का डर लोगों में बना रहता है.

ये भी पढ़ें: सोलन के इस गांव में पानी की पाइप लाइन बनी मुसीबत, किसानों ने छोड़ी खेती, विभाग के प्रति लोगों में रोष

सोलन में एचआरटीसी बस का एक्सीडेंट

सोलन: जिला सोलन में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल कंडाघाट के बीशा से वाया सलूमणा सोलन आ रही बस, वीरवार सुबह अचानक बसाल के पास हादसे का शिकार हो गई. बस के नट टूटने की वजह से बस के पिछले दोनों टायर अचानक खुल गए और यहां एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को फौरन मौके पर ही रोक दिया. गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. सुबह से ही यहां पर बस खराब होने के चलते भारी जाम लगा हुआ है.

Solan HRTC Bus Accident
बसाल में HRTC बस के साथ हादसा

सर्विस के बावजूद खराब हुई बस

वहीं, बस के ड्राइवर राजेश ने बताया कि आज सुबह जब वह बस को बीशा से सोलन वाया बसाल लेकर आ रहे थे, तो अचानक बसाल के पास बस के नट खुल गए. जिसकी वजह से बस के पिछले टायर खुल चुके थे. हालांकि बस की सर्विस समय-समय पर करवाई जाती है. इस बस की सर्विस भी रविवार के दिन ही करवाई गई थी, लेकिन अचानक कैसे नट खुल गए यह उन्हें नहीं पता है. उन्होंने कहा कि आज जब बसाल में यह हादसा हुआ तो उस समय 10 से 12 लोग बस में मौजूद थे, लेकिन किसी भी यात्री को यहां पर कोई भी चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अड्डा इंचार्ज को अवगत करवाया है और मैकेनिक को भेजा जा रहा है.

Solan HRTC Bus Accident
बस के पीछले टायर अचानक खुले

खराब बसों से बना रहता है अनहोनी का डर

बता दें कि अकसर एचआरटीसी बसों के खराब होने, नट खुलने, टायर पंचर होने, इंजन खराब होने जैसी खबरें पेश आती रहती है. हालांकि विभाग दावे करता है कि उनके द्वारा रूटों पर बेहतरीन सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन गांव के दूर दराज क्षेत्रों में जाने वाली बसें अक्सर खराब ही मिलती हैं. कई बार धक्का देकर लोग बसों को स्टार्ट करते हुए नजर आते हैं. कई बार बसों के टायर पंचर और नट खोलने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में हमेशा किसी न किसी बड़ी अनहोनी का डर लोगों में बना रहता है.

ये भी पढ़ें: सोलन के इस गांव में पानी की पाइप लाइन बनी मुसीबत, किसानों ने छोड़ी खेती, विभाग के प्रति लोगों में रोष

Last Updated : Mar 7, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.