ETV Bharat / state

आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों ने रेजिडेंट के साथ की जमकर मारपीट, तीन गिरफ्तार - आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी

Security guards assaulted residence: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड ने रेजिडेंट के साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि ये विवाद डिलीवरी बॉय के सोसाइटी में अंदर आने को लेकर हुआ है. पुलिस ने मामले में तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है.

सिक्योरिटी गार्डो ने रेजिडेंस के साथ कि जमकर मारपीट
सिक्योरिटी गार्डो ने रेजिडेंस के साथ कि जमकर मारपीट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 10:52 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डो ने रेजिडेंट के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित ने मारपीट की शिकायत बिसरख पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें मारपीट करते हुए सिक्योरिटी गार्ड दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरपाली लेजर पार्क सोसाइटी में डिलीवरी बॉय के साथ सिक्योरिटी गार्ड का झगड़ा हो रहा था. उसी समय सोसायटी के रेजिडेंट अवनीश कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर हो रहे झगड़े का बीच बचाव कराने की कोशिश की. इसी बीच सिक्योरिटी गार्डों ने इकट्ठा होकर अवनीश कुमार पर ही हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित अवनीश कुमार ने इस मामले में बिसरख पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद उधारी की रकम न चुकानी पड़े, इसलिए पति-पत्नी और भाभी बन गए कातिल, जानिए पूरा मामला

सोसाइटी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि 20-25 सिक्योरिटी गार्ड एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे. अगर कोई व्यक्ति उनको बीच बचाव के लिए जा रहा था तो उसके साथ भी मारपीट करने लगते थे. उन्होंने बताया कि यहां पर अवैध मेंटेनेंस और डिलीवरी को लेकर यह विवाद हुआ है.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार देर रात एक डिलीवरी बॉय के सोसाइटी में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सोसायटी निवासियों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. जिसपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी में स्कूल के बाहर लड़की पर एसिड अटैक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डो ने रेजिडेंट के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित ने मारपीट की शिकायत बिसरख पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें मारपीट करते हुए सिक्योरिटी गार्ड दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरपाली लेजर पार्क सोसाइटी में डिलीवरी बॉय के साथ सिक्योरिटी गार्ड का झगड़ा हो रहा था. उसी समय सोसायटी के रेजिडेंट अवनीश कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर हो रहे झगड़े का बीच बचाव कराने की कोशिश की. इसी बीच सिक्योरिटी गार्डों ने इकट्ठा होकर अवनीश कुमार पर ही हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित अवनीश कुमार ने इस मामले में बिसरख पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद उधारी की रकम न चुकानी पड़े, इसलिए पति-पत्नी और भाभी बन गए कातिल, जानिए पूरा मामला

सोसाइटी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि 20-25 सिक्योरिटी गार्ड एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे. अगर कोई व्यक्ति उनको बीच बचाव के लिए जा रहा था तो उसके साथ भी मारपीट करने लगते थे. उन्होंने बताया कि यहां पर अवैध मेंटेनेंस और डिलीवरी को लेकर यह विवाद हुआ है.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार देर रात एक डिलीवरी बॉय के सोसाइटी में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सोसायटी निवासियों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. जिसपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी में स्कूल के बाहर लड़की पर एसिड अटैक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Jan 29, 2024, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.