गिरिडीहः जिला में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से मौसम सुहाना है और गर्मी भी कम हुई. वहीं इस मौसम के बीच धनवार विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह में आयोजित चुनावी महासम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने यहां पर तपिश ला दी है.
यहां चुनावी विचार विमर्श महासम्मेलन आयोजित हुआ और सम्मेलन में स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्त्ता निरंजन राय ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इस दौरान निरंजन राय ने साफ कहा है कि वे और उनका परिवार निरंतर जनसेवा से जुड़ा रहा है. क्षेत्र में समस्या है, जिसका निदान सदन में पहुंचने से ही हो सकता है. ऐसे में जनता की सेवा के लिए वे चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर कोई पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वे सेवा के लिए निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसके लिए जनता निर्णय करें.
आकलन में जुटे राजनीतिक दल के नेता
शुक्रवार को नावाडीह में आयोजित चुनावी विचार विमर्श महासम्मेलन भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ हजारों की संख्या में थी और लोग पानी में भींगते हुए भी कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ साथ भाकपा माले की नजर थी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस भीड़ का आकलन विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा किया जा रहा है. यहां यह बता दें कि निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी हैं.
इस कार्यक्रम ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में संत राय, मुन्ना सिंह, लक्ष्मी वर्मा, रामदेव सिंह, रामचंद्र यादव, माला सिन्हा, किशुन यादव, मदन यादव, कन्हैया सिंह, विकास गुप्ता, प्रेम अग्रवाल, संतोष गुप्ता, सुशील राय, रंजीत राय, प्रमोद राय, चंद्रशेखर पासवान, शिबू राय, सुनील मोदी, मनोज राम समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, गिरीश चोडानकर बने चेयरमैन - Jharkhand assembly elections
इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार जो कहेंगे, वो करूंगा! जानिए सरयू राय ने ऐसा क्यों कहा - BJM merger with JDU