ETV Bharat / state

कोरिया पुलिस की सोशल पुलिसिंग, कई परिवार बिखरने से बचे, किसी ने नशा तो किसी ने दूसरी का चक्कर छोड़ा - Koriya Police

Social Policing of Koriya Police कोरिया पुलिस ने कई परिवारों को टूटने से बचाने का काम किया है.इसमें से ज्यादातर वे परिवार थे,जिनके यहां मुख्य समस्या नशा थी.वहीं दूसरी बड़ी समस्या अवैध संबंध थी.Many families were saved from breaking up

Social Policing of Koriya Police
कई परिवार बिखरने से बचे (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:12 PM IST

कोरिया : नशा नाश का कारण होता है. नशे की गिरफ्त में आने वाले इंसान की जिंदगी कभी भी सुकून भरी नहीं बीतती है.नशे के कारण ऐसे कई परिवार हैं जो बिखर गए.नशा सामाजिक पतन का कारण भी बनता है. कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया.एसपी के निर्देश पर कोरिया पुलिस की महिला सेल ने परिवार परामर्श केंद्रों में काउंसलर की मदद से कई परिवारों को टूटने से बचाया.

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से सुलझे विवाद : परिवार परामर्श केंद्र के पास आने वाले आवेदनों पर दोनों परिवारों के प्रमुखजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाती है.जिसमें मध्यस्थता कर परिवार को जोड़ने का काम किया जाता है. जिससे कई परिवार टूटने से बच जाते हैं. पुलिस परिवार परिवार परामर्श केंद्र में प्रति सप्ताह पारिवारिक मामलों की सुनवाई की जाती है. इस दौरान दो परिवारों और पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने का काम लगातार होता है.जिसके परिणाम स्वरुप आज कई परिवार टूटने से बच चुके हैं.

अब तक कितने आए प्रकरण : 2024 में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 103 प्रकरण आए हैं. जिसमें महिला सेल ने 60 परिवारों को एकीकृत किया गया है. वहीं 08 प्रकरणो में अपराध दर्ज भी करवाया गया है. वर्ष 2024 के ऐसे 25 प्रकरण जिसमे पति-पत्नी आपस में समझौता करने के लिए तैयार ही नहीं हुए. इसमें पुलिस ने कोर्ट की शरण लेने की समझाईश दी. जिसके कारण अब तक कई परिवार बिखरने से बच गए हैं. पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को पुलिस विभाग की महिला सेल ने तीसरे की उपस्थिति को दूर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कोरिया के इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करना है. कोरिया पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में न केवल परिवारों को टूटने से बचाया है, बल्कि उन्हें एक नया जीवन जीने की दिशा भी दी है. इस प्रकार की पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता भी मजबूत हुआ है.

कोरिया का कुख्यात सूदखोर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से लोन का किया था आहरण

कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार, खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया था वीडियो

कोरिया : नशा नाश का कारण होता है. नशे की गिरफ्त में आने वाले इंसान की जिंदगी कभी भी सुकून भरी नहीं बीतती है.नशे के कारण ऐसे कई परिवार हैं जो बिखर गए.नशा सामाजिक पतन का कारण भी बनता है. कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया.एसपी के निर्देश पर कोरिया पुलिस की महिला सेल ने परिवार परामर्श केंद्रों में काउंसलर की मदद से कई परिवारों को टूटने से बचाया.

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से सुलझे विवाद : परिवार परामर्श केंद्र के पास आने वाले आवेदनों पर दोनों परिवारों के प्रमुखजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाती है.जिसमें मध्यस्थता कर परिवार को जोड़ने का काम किया जाता है. जिससे कई परिवार टूटने से बच जाते हैं. पुलिस परिवार परिवार परामर्श केंद्र में प्रति सप्ताह पारिवारिक मामलों की सुनवाई की जाती है. इस दौरान दो परिवारों और पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने का काम लगातार होता है.जिसके परिणाम स्वरुप आज कई परिवार टूटने से बच चुके हैं.

अब तक कितने आए प्रकरण : 2024 में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 103 प्रकरण आए हैं. जिसमें महिला सेल ने 60 परिवारों को एकीकृत किया गया है. वहीं 08 प्रकरणो में अपराध दर्ज भी करवाया गया है. वर्ष 2024 के ऐसे 25 प्रकरण जिसमे पति-पत्नी आपस में समझौता करने के लिए तैयार ही नहीं हुए. इसमें पुलिस ने कोर्ट की शरण लेने की समझाईश दी. जिसके कारण अब तक कई परिवार बिखरने से बच गए हैं. पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को पुलिस विभाग की महिला सेल ने तीसरे की उपस्थिति को दूर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कोरिया के इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करना है. कोरिया पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में न केवल परिवारों को टूटने से बचाया है, बल्कि उन्हें एक नया जीवन जीने की दिशा भी दी है. इस प्रकार की पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता भी मजबूत हुआ है.

कोरिया का कुख्यात सूदखोर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से लोन का किया था आहरण

कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार, खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया था वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.