ETV Bharat / state

Paper Leak: एसओजी की हेल्पलाइन पर शिकायतों का अंबार, सबसे ज्यादा एसआई भर्ती की शिकायत - SI paper Leak Case

Paper Leak mafia, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी बनाई है. अब एसओजी की हेल्पलाइन पर शिकायतों का अंबार लगा है. इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें एसआई भर्ती की सामने आई हैं. इन शिकायतों को लेकर अब एसओजी ने पेपर लीक गिरोह से जुड़े चार मास्टरमाइंड को दस दिन के रिमांड पर लिया है.

Paper Leak mafia
Paper Leak mafia
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 5:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी बनाकर अपना पहला चुनावी वादा पूरा किया था. एडीजी वीके सिंह के नेतृत्व में एसओजी ने भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने, नकल और पेपर लीक जैसी गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए 16 फरवरी को एक वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर (9530429258) जारी किया था. अब तक इस हेल्पलाइन पर 826 शिकायतें मिल चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 225 शिकायतें एसआई भर्ती-2021 से संबंधित हैं.

एक के बाद एक कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एसओजी ने पेपर लीक गिरोह से जुड़े चार मास्टरमाइंड को एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 16 फरवरी से अब तक एसओजी की वाट्सएप हेल्पलाइन पर कुल 826 शिकायतें मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 225 शिकायतें एसआई भर्ती की हैं, जबकि शिक्षक भर्ती (रीट) में गड़बड़ी की 189 शिकायतें मिली हैं. उनका कहना है कि हर एक शिकायत की गहनता से पड़ताल की जा रही है. जिनमें भी गड़बड़ी पाई जा रही है, तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.

पढ़ें. राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, SOG की टीम ने अब यहां दी दबिश

क्लर्क से लेकर कांस्टेबल भर्ती में शिकायतें : एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसओजी की वाट्सएप हेल्पलाइन पर जेईएन भर्ती को लेकर 56, प्रयोगशाला सहायक भर्ती की 36, पटवारी भर्ती की 33, पीटीआई भर्ती की 35, कांस्टेबल भर्ती की 36, एलडीसी भर्ती की 26, क्लर्क भर्ती की 6, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की 11 और ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा को लेकर 11 शिकायतें मिली हैं. इसके अलावा अन्य भर्तियों में गड़बड़ी की भी शिकायतें मिली हैं. उनका कहना है कि सभी शिकायतों को लेकर पड़ताल की जा रही है.

चार मास्टरमाइंड 26 मार्च तक रिमांड पर : प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों की आपस में कड़ियां जोड़ने के लिए एसओजी ने पेपर लीक गिरोह के चार मास्टरमाइंड को रिमांड पर लिया है. शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले से जुड़े भूपेंद्र सारण, शेरसिंह मीणा और अशोक नाथावत के साथ ही जगदीश विश्नोई को भी एसओजी ने दस दिन की रिमांड पर लिया है. भूपेंद्र सारण व अशोक नाथावत को उदयपुर जल से, शेरसिंह मीणा को अजमेर जल से और जगदीश विश्नोई को जयपुर जल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट ने 14 ट्रेनी एसआई को एक दिन के रिमांड पर भेजा : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में रिमांड अवधि पूरी होने पर एसओजी ने 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया. सभी को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेजा है. इनमें नरेश बिश्नोई, सुरेंद्र कुमार विश्नोई, करणपाल गोदारा, विवेक भांबू, मनोहर लाल बिश्नोई, गोपी राम जांगू, श्रवण कुमार विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, प्रेम सुखी, एकता, भगवती बिश्नोई, राजेश्वरी, नारंगी और चंचल शामिल हैं.

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी बनाकर अपना पहला चुनावी वादा पूरा किया था. एडीजी वीके सिंह के नेतृत्व में एसओजी ने भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने, नकल और पेपर लीक जैसी गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए 16 फरवरी को एक वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर (9530429258) जारी किया था. अब तक इस हेल्पलाइन पर 826 शिकायतें मिल चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 225 शिकायतें एसआई भर्ती-2021 से संबंधित हैं.

एक के बाद एक कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एसओजी ने पेपर लीक गिरोह से जुड़े चार मास्टरमाइंड को एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 16 फरवरी से अब तक एसओजी की वाट्सएप हेल्पलाइन पर कुल 826 शिकायतें मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 225 शिकायतें एसआई भर्ती की हैं, जबकि शिक्षक भर्ती (रीट) में गड़बड़ी की 189 शिकायतें मिली हैं. उनका कहना है कि हर एक शिकायत की गहनता से पड़ताल की जा रही है. जिनमें भी गड़बड़ी पाई जा रही है, तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.

पढ़ें. राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, SOG की टीम ने अब यहां दी दबिश

क्लर्क से लेकर कांस्टेबल भर्ती में शिकायतें : एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसओजी की वाट्सएप हेल्पलाइन पर जेईएन भर्ती को लेकर 56, प्रयोगशाला सहायक भर्ती की 36, पटवारी भर्ती की 33, पीटीआई भर्ती की 35, कांस्टेबल भर्ती की 36, एलडीसी भर्ती की 26, क्लर्क भर्ती की 6, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की 11 और ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा को लेकर 11 शिकायतें मिली हैं. इसके अलावा अन्य भर्तियों में गड़बड़ी की भी शिकायतें मिली हैं. उनका कहना है कि सभी शिकायतों को लेकर पड़ताल की जा रही है.

चार मास्टरमाइंड 26 मार्च तक रिमांड पर : प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों की आपस में कड़ियां जोड़ने के लिए एसओजी ने पेपर लीक गिरोह के चार मास्टरमाइंड को रिमांड पर लिया है. शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले से जुड़े भूपेंद्र सारण, शेरसिंह मीणा और अशोक नाथावत के साथ ही जगदीश विश्नोई को भी एसओजी ने दस दिन की रिमांड पर लिया है. भूपेंद्र सारण व अशोक नाथावत को उदयपुर जल से, शेरसिंह मीणा को अजमेर जल से और जगदीश विश्नोई को जयपुर जल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट ने 14 ट्रेनी एसआई को एक दिन के रिमांड पर भेजा : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में रिमांड अवधि पूरी होने पर एसओजी ने 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया. सभी को कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेजा है. इनमें नरेश बिश्नोई, सुरेंद्र कुमार विश्नोई, करणपाल गोदारा, विवेक भांबू, मनोहर लाल बिश्नोई, गोपी राम जांगू, श्रवण कुमार विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, प्रेम सुखी, एकता, भगवती बिश्नोई, राजेश्वरी, नारंगी और चंचल शामिल हैं.

Last Updated : Mar 18, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.