कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बुधवार से जहां बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, जिला कुल्लू के अधिकतर इलाके अब बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इस बारे जिला प्रशासन के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है और 2 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में बर्फबारी को देखते हुए कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी, अब जल्द पूरे होंगे चिलिंग आवर्स, जानें क्यों है जरूरी
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर भी दो दिनों से बर्फबारी हो रही है और पूरी मनाली बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. इससे जहां पर्यटन कारोबार को आने वाले समय में फायदा होगा तो वहीं, बर्फ का मजा लेने के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से मनाली का भी रुख कर रहे हैं. पतलीकूहल से ऊपर फिलहाल मनाली की और बसों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है, क्योंकि जगह-जगह भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बन गई है और वाहनों की के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 220 सड़कों पर यातायात ठप
मनाली के पर्यटन कारोबारी जसवंत ठाकुर, सोनू शर्मा, मुकेश ठाकुर का कहना है कि लंबे समय के बाद मनाली में बर्फबारी हुई है और मनाली की सभी पर्यटन स्थल भी बर्फबारी से भर गए हैं. ऐसे में अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां पर्यटन कारोबार काफी तेज होगा. क्योंकि दिसंबर माह के बाद से यहां सभी होटल खाली चल रहे थे और पर्यटन कारोबार को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब भगवान ने उनकी सुन ली है और पूरी मनाली बर्फ से भर गई है.
वहीं, मनाली में बर्फ का मजा लेने पहुंचे महाराष्ट्र के सैलानियों का कहना है कि वह बर्फबारी को देखने के लिए यहां पर आए थे और यहां पर उन्हें आसमान से गिरती हुई बर्फ का नजारा देखने को भी मिला है. हालांकि बर्फबारी के चलते यहां काफी ठंड हो गई है, लेकिन अपने जीवन में इस तरह का नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. ऐसे में भी आने वाले दिनों में मनाली के साथ लगते अन्य इलाकों का भी रुख करेंगे.
ये भी पढ़ें- पहाड़ों की रानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ