गरियाबंद: अक्सर पुरानी कहानियों में आपने सांप के बदला लेने की कहानी सुनी होगी. गरियाबंद हुई एक घटना से साफ पता चलता है कि सांप लोगों से बदला जरूर लेता है. गरियाबंद में मरने से पहले ही सांप ने अपने ऊपर हुए हमले का बदला ले लिया. एक तरफ सांप की मौत हुई, दूसरी ओर सांप को मारने वाले के दो बच्चों की भी मौत हो गई. सांप ने मरने से पहले ही अपने हत्यारे के बच्चों को डंस लिया था.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गरियाबंद जिला के अमलीपदर क्षेत्र का है. यहां के धनौरा गांव में सर्पदंश से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बुधवार की रात आदिवासी परिवार में मां-बाप के साथ उनके पांच बच्चे एक साथ सोए हुए थे. देर रात तकरीबन 12 बजे 16 साल की बेटी कस्तूरी को सांप ने काट लिया. जब उसे अहसास हुआ तो वो जाग गई. तब तक उसका 10 साल का भाई शेष कुमार को भी कुछ अहसास हुआ. इधर, रात को ही उनके पिता खोवेंद्र ने सांप को ढूंढ कर मार दिया. इसके बाद रात ढाई बजे दोनों बच्चों ने उल्टी करना शुरू किया, तो परिजन के होश उड़ गए. परिजनों ने दोनों बच्चों को देवभोग अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई.
बीती रात आदिवासी परिवार के दो बच्चों को सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं, देवभोग के एक युवक को भी सांप ने काटा है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. मानसून में स्नेक बाइट के केस बढ़ जाते हैं. -डॉक्टर प्रकाश साहू, बीएमओ, देवभोग
मृत बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल: वहीं, दूसरा मामला देवभोग का ही है. यहां एक युवक को सांप ने काट लिया था. गंभीर हालत में डॉक्टर ने गरियाबन्द रेफर कर दिया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वहीं, मृत बच्चों के पिता का कहना है कि उसे नहीं पता था कि सांप ने उसके बच्चों को काटा है, वरना वो और पहले अस्पताल बच्चों को ले आया होता. फिलहाल मृत बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा बाल है. बता दें कि मानसून के आते ही प्रदेश में सर्पदंश के केस बढ़ जाते हैं. पिछले एक माह में कई सर्पदंश के मामले आ चुके हैं. वहीं, प्रदेश में सर्पदंश से कईयों की मौत हो चुकी है.