बगहा: रामनगर के एक ईंट उद्योग फैक्ट्री में मजदूरों के बीच उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक जहरीला गेहुअन सांप मजदूरों को दिख गया. बताया जा रहा है कि रामनगर के सोनखर में बियाडा में संचालित सीमेंट उद्योग में प्रतिदिन की तरह मजदूर काम करने पहुंचे थे. तभी एक 4 फीट का कोबरा नजर आया.
बगहा में फिर मिला कोबरा: कोबरा को देखते ही मजदूरों ने भागकर अपने मालिक को सांप के बारे में जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. तब तक सांप ईंटों के बीच जाकर छुपकर बैठ गया था. थोड़ी देर बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.
बार-बार काटने की कोशिश कर रहा था सांप: वन विभाग रामनगर रेंज के स्नेक कैचर कयामुद्दीन अंसारी सांप को पकड़ने के लिए पहुंचे. जब सांप का रेस्क्यू शुरू किया गया तो सांप बार-बार फन उठा कर डसने की कोशिश कर रहा था. लिहाजा उसके रेस्क्यू में तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लग गया.
स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद कर दिया. तब मजदूरों ने राहत की सांस ली और काम शुरू किया. स्नेक कैचर कयामुद्दीन ने बताया कि रेंजर ने मुझे सांप के रेस्क्यू के लिए भेजा है.
"यह विशाल कोबरा सांप चार फीट लंबा था और बार बार काटने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में वह ईंट के ढेर में घुसने लगा. तब काफी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया और वापस वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया है."- कयामुद्दीन अंसारी, स्नेक कैचर , वन विभाग रामनगर रेंज
ये भी पढ़ें