दुर्ग: गरीबों को बांटे जाने वाले सरकारी राशन यानि पीडीएस राइस पर अब मुनाफाखोरों की नजर पड़ गई है. दुर्ग की सुपेला पुलिस ने सरकारी राशन से लदे एक गाड़ी को जब्त किया है. पकड़े गई गाड़ी से भारी मात्रा में सरकारी राशन मिला है. ग्रामीणों की मदद से जिस पीडीएस के चावल को जब्त किया गया है उसे खुले बाजार में बेचने की तैयारी थी. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी पीडीएस के चावल को बेचने की फिराक में था.
पीडीएस के चावल की तस्करी: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को राशन देने की योजना में अब मुनाफाखोर सेंध लगाने में जुट गए हैं. वैशाली नगर से विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों ने पीडीएस चावल की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने युवक के पास से 50 बोरा पीडीएस का चावल बरामद किया. मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि पकड़ा गया चावल पीडीएस सिस्टम में बंटने के लिए आया था. खाद्य विभाग की मदद से पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा ? : विधायक रिकेश सेन को सूचना मिली थी तिरंगा नगर में पीडीएस का चावल एक गाड़ी में चोरी छिपे लोड किया जा रहा है. विधायक ने मामले की सूचना अपने जनप्रतिनिधि को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जनप्रतिनिधि ने पीडीएस के चावल को गाड़ी में ले जाते हुए पकड़ा. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि लंबे वक्त से इस तरह की शिकायत मिल रही थी. विधायक ने भी कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस पीडीएस के चावल की तस्करी की खबर अगर मिले तो तुरंत उसपर कार्रवाई की जाए. सुपेला पुलिस की पूछताछ में अब ये पता चलेगा कि आरोपी सरकारी राशन को कहां बेचने की फिराक में था. पूछताछ में ये भी खुलासा होगा कि पीडीएस चावल की तस्करी में और कौन कौन लोग शामिल हैं.