मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नशे के खिलाफ पुलिस का लगातार एक्शन जारी है. मंगलवार को केल्हारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. केल्हारी पुलिस ने माछी डाड इलाके में दबिश देकर दो बड़े गांजा तस्करों को धरदबोचा. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने कुल 56 किलो गांजा बरामद किया. पकड़े गए गांजे की कीमत 5 लाख 60 हजार है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बदमाशों की कार को भी जब्त कर लिया गया है.
पकडे गए नशे के सौदागर: दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि ओडिशा से गांजा लेकर एक लग्जरी गाड़ी निकली है. गाड़ी ओडिशा से निकलकर छत्तीसगढ़ होते हुए पन्ना जा रही है. पुलिस ने मुखबिर की खबर पर कार को घेरने की रणनीति बनाई. केल्हारी पुलिस ने माछी डाड में नाकाबंदी कर कार को रोक लिया. कार की चेकिंग के दौरान जब गाड़ी की डिग्गी खोली गई तो उसमें कई पैकेट रखे मिले. पुलिस ने जब पैकेटों को खोला तो उसमें से 56 किलो गांजा बरामद हुआ.
यह नशे के खिलाफ चल रहे हमारे अभियान की एक बड़ी उपलब्धि है. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले को नशामुक्त किया जा सके. :चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक
कार में छिपाकर रखा था गांजा: तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तीन अलग अलग बोरों में नशे को छिपाकर रखा था. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि नशे की खेप को पन्ना ले जाने की तैयारी थी. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.