ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में 85 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार - TWO SMUGGLERS ARRESTED

इस साल अब तक 331 किलो नशीला पदार्थ बरामद हो चुका है, 43 नशा तस्कर भेजे जा चुके हैं जेल.

TWO SMUGGLERS ARRESTED
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2024, 3:22 PM IST

देहरादून/उधम सिंह नगर: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से करीब 85 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही एसटीएफ की टीम द्वारा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

85 लाख की स्मैक बरामद: बता दें कि पुलभट्टा क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को 275 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 82 लाख रुपए है.

तस्कर बरेली से लाते थे स्मैक: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्मैक चंद्सेरन निवासी बरेली से ली थी. वो स्मैक को पुलभट्टा, किच्छा और रुद्रपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे. वो काफी समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे.

अब तक 43 तस्करों को भेजा गया जेल: एसटीएफ SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार देर शाम पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स कार्यालय के पास एक ज्वाइंट ऑपरेशन में इन तस्करों को गिरफ्तार किया. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 07 एमडी बरामद की गई है. साथ ही 43 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून/उधम सिंह नगर: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से करीब 85 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही एसटीएफ की टीम द्वारा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

85 लाख की स्मैक बरामद: बता दें कि पुलभट्टा क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को 275 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 82 लाख रुपए है.

तस्कर बरेली से लाते थे स्मैक: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्मैक चंद्सेरन निवासी बरेली से ली थी. वो स्मैक को पुलभट्टा, किच्छा और रुद्रपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे. वो काफी समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे.

अब तक 43 तस्करों को भेजा गया जेल: एसटीएफ SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार देर शाम पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स कार्यालय के पास एक ज्वाइंट ऑपरेशन में इन तस्करों को गिरफ्तार किया. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 07 एमडी बरामद की गई है. साथ ही 43 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.