हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत भवाली कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 1 किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 3,00000 लाख रुपए बताई जा रही है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया है.
1 किलोग्राम से ज्यादा ग्राम चरस बरामद: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस चौकी रामगढ़ टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार बाप- बेटे को रोककर पूछताछ की गई, तो उनके कब्जे से 1 किलो 322 ग्राम चरस बरामद हुई. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कहीं से भी नशे की सूचना मिले, वो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
बाप-बेटा चरस की कर रहे थे तस्करी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसों के लालच में चरस मुक्तेश्वर गांव से लेकर हल्द्वानी में त्योहार के मौके पर बेचने के लिए ले जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम फहीम अहमद (उम्र 55 वर्षीय) और फैजान (19 वर्षीय) है. दोनों तस्कर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले हैं. बहरहाल भवाली थाने में बाप बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-