ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में लीसा की भारी खेप बरामद, टूरिस्ट बस की आड़ में UP के लिए हो रही थी तस्करी - Lisa recovered in Almora - LISA RECOVERED IN ALMORA

Lisa recovered in Almora सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट में एक टूरिस्ट बस से लीसा की बड़ी खेप बरामद की गई है. बस चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया है, जबकि उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बस में सवारियों की जगह अवैध लीसा रखकर यूपी ले जाया जा रहा था.

Lisa recovered in Almora
अल्मोड़ा में लीसा की भारी खेप बरामद (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 7:28 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी टूरिस्ट बस से लीसा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया है. बहरहाल बस चालक और पकडे़ गए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई.

बता दें कि वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को वन संपदा और खनिज पदार्थ की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत अल्मोड़ा की एसओजी और सोमेश्वर पुलिस ने दौलाघट तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया था, तभी पुलिस को देखते ही बस चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. वही, जब एसओजी और पुलिस टीम ने बस की तलाशी ली, तो बस में 380 टीन लीसा अवैध रुप से पाया गया.

थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बागेश्वर जिले के कांडा का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि यह लीसा लमगड़ा निवासी महेंद्र सिंह और विक्रम सिंह बोरा का है. उन्होंने गोविंदपुर दौलाघट से लीसा भरकर यूपी के बरेली ले जाने को कहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है, जबकि पकडे़ गए व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी टूरिस्ट बस से लीसा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया है. बहरहाल बस चालक और पकडे़ गए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई.

बता दें कि वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को वन संपदा और खनिज पदार्थ की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत अल्मोड़ा की एसओजी और सोमेश्वर पुलिस ने दौलाघट तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया था, तभी पुलिस को देखते ही बस चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. वही, जब एसओजी और पुलिस टीम ने बस की तलाशी ली, तो बस में 380 टीन लीसा अवैध रुप से पाया गया.

थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बागेश्वर जिले के कांडा का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि यह लीसा लमगड़ा निवासी महेंद्र सिंह और विक्रम सिंह बोरा का है. उन्होंने गोविंदपुर दौलाघट से लीसा भरकर यूपी के बरेली ले जाने को कहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है, जबकि पकडे़ गए व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.