ETV Bharat / state

रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल जारी, SMS अस्पताल की OPD में मरीजों को बांधी राखी - kolkata rape murder case - KOLKATA RAPE MURDER CASE

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में एसएमएस के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे. इस बीच उन्होंने मरीजों को राखी बांधी.

SMS HOSPITAL RESIDENT DOCTORS,  DOCTORS CONTINUE STRIKE
रेजिडेंट चिकित्सकों ने मरीजों को बांधी राखी. (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 4:57 PM IST

जयपुरः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजीडेंट चिकित्सक भी लगातार हड़ताल पर हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर रेजीडेंट चिकित्सकों ने SMS अस्पताल की OPD में आने वाले मरीजों को राखी बांधी. साथ ही पश्चिमी बंगाल में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सक आपकी सेवा के लिए मौजूद रहते हैं लेकिन उन्हें भी सुरक्षा की ज़रूरत है. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) कि ओर से SMS अस्पताल में आने वाले मरीजों को राखी बांधी गई.

सरकार दे सुरक्षाः जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ मनोहर सियाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना का विरोध पूरे देश भर में लगातार किया जा रहा है. राजस्थान में भी 24 घंटे का मेडिकल शटडाउन किया गया था, जहां सरकारी के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी बंद रहे थे. उन्होंने कहा कि रेजीडेंट चिकित्सकों की मांग है कि सरकार सुरक्षा दे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

पढ़ेंः SMS अस्पताल की रेजिडेंट महिला डॉक्टर का पोस्ट वायरल, लिखा- 'हो सकती है मेरी रेप-हत्या, मैं नहीं चाहती निर्भया बनूं' - Doctor Made Serious Allegations

मेडिकल समुदाय ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ जो हैवानियत हुई है, इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देशभर के डॉक्टरों का मनोबल ऊंचा रह सके. वे बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें. रेजीडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद SMS अस्पताल समेत जयपुर के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज पटरी से उतर गया है. इस बीच SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि हड़ताल की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं.

जयपुरः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजीडेंट चिकित्सक भी लगातार हड़ताल पर हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर रेजीडेंट चिकित्सकों ने SMS अस्पताल की OPD में आने वाले मरीजों को राखी बांधी. साथ ही पश्चिमी बंगाल में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सक आपकी सेवा के लिए मौजूद रहते हैं लेकिन उन्हें भी सुरक्षा की ज़रूरत है. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) कि ओर से SMS अस्पताल में आने वाले मरीजों को राखी बांधी गई.

सरकार दे सुरक्षाः जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ मनोहर सियाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना का विरोध पूरे देश भर में लगातार किया जा रहा है. राजस्थान में भी 24 घंटे का मेडिकल शटडाउन किया गया था, जहां सरकारी के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी बंद रहे थे. उन्होंने कहा कि रेजीडेंट चिकित्सकों की मांग है कि सरकार सुरक्षा दे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

पढ़ेंः SMS अस्पताल की रेजिडेंट महिला डॉक्टर का पोस्ट वायरल, लिखा- 'हो सकती है मेरी रेप-हत्या, मैं नहीं चाहती निर्भया बनूं' - Doctor Made Serious Allegations

मेडिकल समुदाय ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ जो हैवानियत हुई है, इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देशभर के डॉक्टरों का मनोबल ऊंचा रह सके. वे बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें. रेजीडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद SMS अस्पताल समेत जयपुर के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज पटरी से उतर गया है. इस बीच SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि हड़ताल की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.