ETV Bharat / state

हिसार में स्मृति ईरानी बोलीं- 'सरकार बनते ही युवाओं के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेती है बीजेपी', महिलाओं की योजनाएं भी गिनवाई - Smriti Irani in Hisar - SMRITI IRANI IN HISAR

Smriti Irani in Hisar: हिसार पहुंचीं स्मृति ईरानी ने नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया, साथ ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के समर्थन में वोटिंग अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बीजेपी ने बहुत से काम किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद कौन-कौन सी योजनाएं लागू की जाएंगी. खबर में विस्तार से जानें

Smriti Irani in Hisar
Smriti Irani in Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 2:09 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव-प्रचार अंतिम चरण में है. ऐसे में हिसार पहुंचीं बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनते ही हम युवाओं के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं. सरकार बनते ही 10 नए औद्योगिक शहरों के निर्माण करते हुए पांच लाख नई नौकरियां युवाओं को सुनिश्चित करवाएंगे. प्रदेश की बीजेपी ने अभी तक 1.40 लाख सरकारी नौकरियां देकर युवाओं की भी उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है.

स्मृति ईरानी ने गिनाई बीजेपी की योजनाएं: बता दें कि स्मृति ईरानी हिसार के पड़ाव चौक, सेक्टर-14 में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित कर रही थी, उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि हरियाणा में अब तक बीजेपी सरकार ने 74 हजार करोड़ रुपये प्रदेश के नागरिकों के खाते में पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिलाओं के सम्मान के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर महीने के 2100 रुपये मुहैया कराए जाएंगे.

'महिलाओं ने बीजेपी के लिए किए काम': तो वहीं, स्मृति ने कहा कि अव्वल बालिका योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा संस्थानों में जाने के लिए स्कूटर मुहैया कराए जाएंगे. बीजेपी के इन संकल्पों को पूरा करने के लिए जनता पूरा समर्थन करेगी, इसलिए तीसरी बार सूबे में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, कमल गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिला उत्थान के लिए काफी काम किए हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, उज्जवला योजना समेत अनेकों योजनाएं महिलाओं के हित में शुरू कर उनको धरातल पर लागू करने का काम किया है.

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव-प्रचार अंतिम चरण में है. ऐसे में हिसार पहुंचीं बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनते ही हम युवाओं के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं. सरकार बनते ही 10 नए औद्योगिक शहरों के निर्माण करते हुए पांच लाख नई नौकरियां युवाओं को सुनिश्चित करवाएंगे. प्रदेश की बीजेपी ने अभी तक 1.40 लाख सरकारी नौकरियां देकर युवाओं की भी उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है.

स्मृति ईरानी ने गिनाई बीजेपी की योजनाएं: बता दें कि स्मृति ईरानी हिसार के पड़ाव चौक, सेक्टर-14 में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित कर रही थी, उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि हरियाणा में अब तक बीजेपी सरकार ने 74 हजार करोड़ रुपये प्रदेश के नागरिकों के खाते में पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिलाओं के सम्मान के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर महीने के 2100 रुपये मुहैया कराए जाएंगे.

'महिलाओं ने बीजेपी के लिए किए काम': तो वहीं, स्मृति ने कहा कि अव्वल बालिका योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा संस्थानों में जाने के लिए स्कूटर मुहैया कराए जाएंगे. बीजेपी के इन संकल्पों को पूरा करने के लिए जनता पूरा समर्थन करेगी, इसलिए तीसरी बार सूबे में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, कमल गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिला उत्थान के लिए काफी काम किए हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, उज्जवला योजना समेत अनेकों योजनाएं महिलाओं के हित में शुरू कर उनको धरातल पर लागू करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस की हालत शोले के असरानी जैसी, उनके डीएनए में लूट, हाथ तो मिल गए लेकिन दिलों में दरार' - Nayab Saini on Congress

ये भी पढ़ें: विपक्ष पर जेपी दलाल का निशाना, बोले- 'कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी, दलित समाज चुनाव में देगा जवाव', घोषणापत्र को बताया झूठ का पुलिंदा - JP Dalal on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.