ETV Bharat / state

गाजियाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू, बिजली बिल में आएगा बड़ा बदलाव - GHAZIABAD SMART METER

गाजियाबाद में केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है.बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत.

31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित
31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 4:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है. गाजियाबाद में शुरुआत में स्मार्ट मीटर सरकारी कार्यालय, सरकारी आवासों, जनप्रतिनिधियों के यहां लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद सामान्य उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. केंद्र सरकार की आरडीएसएस (रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं.

गाजियाबाद के बिजली उपभोक्ताओं के यहां मौजूदा समय में सामान्य मीटर लगे हुए हैं. सामान्य मीटर का बिल मीटर रीडर द्वारा मीटर से रीडिंग लेने के पश्चात बनाया जाता है. कई बार उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि बिजली के बिल में मीटर रीडर द्वारा कम या फिर ज्यादा यूनिट का बिल बनाया गया है. हालांकि मीटर में शो कर रही रीडिंग कम है.

गाजियाबाद में बिजली बिल में आएगा बड़ा बदलाव
गाजियाबाद में बिजली बिल में आएगा बड़ा बदलाव (ETV BHARAT)

स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को करना होगा रिचार्ज: मीटर रीडर द्वारा कम यूनिट का बिल बनाने पर उपभोक्ता का अगले महीने का बिजली का बिल अधिक आ जाता है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडर द्वारा बिल बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को रिचार्ज करना होगा. उपभोक्ता के बिजली उपयोग के अनुसार ही रिचार्ज में से अमाउंट डिडक्ट होता रहेगा. कुल मिलाकर स्मार्ट मीटर में पारदर्शिता बढ़ेगी.

स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को करना होगा रिचार्ज
स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को करना होगा रिचार्ज (ETV BHARAT)
गाजियाबाद में स्मार्ट मीटर लगने शुरू (ETV BHARAT)

आरडीएसएस है भारत सरकार की योजना : आरडीएसएस (रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) भारत सरकार की योजना है. योजना के तहत उपभोक्ताओं के घरों से पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. मुख्यालय से इंटेलीस्मार्ट कंपनी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है. उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हो चुकी है. जोन एक में विधायक अजीत पाल त्यागी के निवास पर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया है.

गाजियाबाद में  स्मार्ट मीटर लगने शुरू
गाजियाबाद में स्मार्ट मीटर लगने शुरू (ETV BHARAT)

31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य: प्रथम चरण में सरकारी कार्यालय, सरकारी आवासों, जनप्रतिनिधियों के यहां लगाए जाएंगे तत्पश्चात सामान्य उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. 31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्य संस्था द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है.

आरडीएसएस है भारत सरकार की योजना
आरडीएसएस है भारत सरकार की योजना (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है. गाजियाबाद में शुरुआत में स्मार्ट मीटर सरकारी कार्यालय, सरकारी आवासों, जनप्रतिनिधियों के यहां लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद सामान्य उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. केंद्र सरकार की आरडीएसएस (रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं.

गाजियाबाद के बिजली उपभोक्ताओं के यहां मौजूदा समय में सामान्य मीटर लगे हुए हैं. सामान्य मीटर का बिल मीटर रीडर द्वारा मीटर से रीडिंग लेने के पश्चात बनाया जाता है. कई बार उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि बिजली के बिल में मीटर रीडर द्वारा कम या फिर ज्यादा यूनिट का बिल बनाया गया है. हालांकि मीटर में शो कर रही रीडिंग कम है.

गाजियाबाद में बिजली बिल में आएगा बड़ा बदलाव
गाजियाबाद में बिजली बिल में आएगा बड़ा बदलाव (ETV BHARAT)

स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को करना होगा रिचार्ज: मीटर रीडर द्वारा कम यूनिट का बिल बनाने पर उपभोक्ता का अगले महीने का बिजली का बिल अधिक आ जाता है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडर द्वारा बिल बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को रिचार्ज करना होगा. उपभोक्ता के बिजली उपयोग के अनुसार ही रिचार्ज में से अमाउंट डिडक्ट होता रहेगा. कुल मिलाकर स्मार्ट मीटर में पारदर्शिता बढ़ेगी.

स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को करना होगा रिचार्ज
स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को करना होगा रिचार्ज (ETV BHARAT)
गाजियाबाद में स्मार्ट मीटर लगने शुरू (ETV BHARAT)

आरडीएसएस है भारत सरकार की योजना : आरडीएसएस (रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) भारत सरकार की योजना है. योजना के तहत उपभोक्ताओं के घरों से पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. मुख्यालय से इंटेलीस्मार्ट कंपनी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है. उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हो चुकी है. जोन एक में विधायक अजीत पाल त्यागी के निवास पर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया है.

गाजियाबाद में  स्मार्ट मीटर लगने शुरू
गाजियाबाद में स्मार्ट मीटर लगने शुरू (ETV BHARAT)

31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य: प्रथम चरण में सरकारी कार्यालय, सरकारी आवासों, जनप्रतिनिधियों के यहां लगाए जाएंगे तत्पश्चात सामान्य उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. 31 मार्च 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्य संस्था द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है.

आरडीएसएस है भारत सरकार की योजना
आरडीएसएस है भारत सरकार की योजना (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Dec 7, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.