ETV Bharat / state

शहरो के बाद अब गांव में शुरू हुआ हर घर स्मार्ट मीटर अभियान, 50 हजार घरों में लगाने का लक्ष्य - Smart Meter Project - SMART METER PROJECT

Smart Meter In Masaurhi: पटना के अब गांव-गांव में हर घर स्मार्ट मीटर अभियान की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है. इसके तहत 50 हजार घरों में मीटीर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. आगे पढञें पूरी खबर.

Smart Meter In Masaurhi
मसौढ़ी में स्मार्ट मीटर अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 8:07 AM IST

मसौढ़ी: हर घर स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान सोमवार से शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो चुका है. सोमवार से पटना से सटे मसौढ़ी के दहीभत्ता गांव में बिजली विभाग की पूरी टीम ने सभी ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहले उन्हें प्रेरित किया. उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की गई. साथ ही विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने पहला स्मार्ट मीटर लगाने वाले राजीव चौधरी को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र दिया.

1 लाख बिजली उपभोक्ता: विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि "सेक्शन वन और सेक्शन 2 में तकरीबन 1 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. पूरे मसौढ़ी शहर में तकरीबन 18 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं, अब सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है." पूरे ग्रामीण इलाकों में क्षेत्र वन में तकरीबन 50 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इसके साथ ही अगर कोई मीटर नहीं लगाएगा तो उनके घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं: बता दें कि स्मार्ट मीटर लगाने से कई फायदे हैं. मीटर रीडिंग हो जाती है और बिजली बिल की जानकारी घर बैठे मोबाइल पर अपडेट हो जाती है. लोगों को अब कई सुविधा मिलेगी, अब उन्हें बिजली बिल के लिए बिजली कार्यालय आना और चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. वहीं इस मौके पर बिजली विभाग के पूरे पदाधिकारी की टीम उपस्थित रही. मसौढ़ी की ग्रामीण परिवेश में तकरीबन 50000 बिजली उपभोक्ता हैं, अब हर गांव-गांव में स्मार्ट मीटर अभियान की शुरुआत कर दी गई है, सभी जेईई को हर दिन 50 घर का टारगेट पूरा करना होता है.

पढ़ें-Patna News: मसौढ़ी में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग

मसौढ़ी: हर घर स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान सोमवार से शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो चुका है. सोमवार से पटना से सटे मसौढ़ी के दहीभत्ता गांव में बिजली विभाग की पूरी टीम ने सभी ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहले उन्हें प्रेरित किया. उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की गई. साथ ही विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने पहला स्मार्ट मीटर लगाने वाले राजीव चौधरी को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र दिया.

1 लाख बिजली उपभोक्ता: विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि "सेक्शन वन और सेक्शन 2 में तकरीबन 1 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. पूरे मसौढ़ी शहर में तकरीबन 18 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं, अब सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है." पूरे ग्रामीण इलाकों में क्षेत्र वन में तकरीबन 50 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इसके साथ ही अगर कोई मीटर नहीं लगाएगा तो उनके घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं: बता दें कि स्मार्ट मीटर लगाने से कई फायदे हैं. मीटर रीडिंग हो जाती है और बिजली बिल की जानकारी घर बैठे मोबाइल पर अपडेट हो जाती है. लोगों को अब कई सुविधा मिलेगी, अब उन्हें बिजली बिल के लिए बिजली कार्यालय आना और चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. वहीं इस मौके पर बिजली विभाग के पूरे पदाधिकारी की टीम उपस्थित रही. मसौढ़ी की ग्रामीण परिवेश में तकरीबन 50000 बिजली उपभोक्ता हैं, अब हर गांव-गांव में स्मार्ट मीटर अभियान की शुरुआत कर दी गई है, सभी जेईई को हर दिन 50 घर का टारगेट पूरा करना होता है.

पढ़ें-Patna News: मसौढ़ी में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.