ETV Bharat / state

हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर फिर भरा पानी, फंस गया छोटा लोडर, फाइलों में अटकी 15 करोड़ की योजना - Loader stuck in waterlogging

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 11:21 AM IST

Loader vehicle stuck in waterlogging in Haridwar हरिद्वार में मानसून के पहले दिन आई बाढ़ का कहर लोग भूले भी नहीं थे कि देर रात से हो रही भारी बारिश ने फिर नाक में दमक कर दिया है. रानीपुर मोड़ पर छोटा लोडर वाहन जलभराव में फंस गया. 29 जून को जब उत्तराखंड में मानसून की पहली बारिश हुई थी तब हरिद्वार में कई वाहन बाढ़ में बह गए थे.

waterlogging in Haridwar
हरिद्वार जलभराव समाचार (Photo- ETV Bharat)

हरिद्वार में जलभराव (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया. जलभराव में एक छोटा लोडर वाहन फंस गया. वाहन चालक पानी से गुजर रहा था, लेकिन अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितना पानी भरा है. लिहाजा वाहन बीच में ही बंद हो गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी. इसी के साथ एक बाइक सवार भी पानी के बीच से पैदल बाइक निकालता हुआ दिखाई दिया.

बता दें कि प्रशासन ने रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी. लेकिन यह योजना केवल फाइलों में ही अटकी हुई है. आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इस बरसात में भी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अभी मानसून सीजन की शुरुआत में ये हाल है तो आगे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल रानीपुर मोड़ पर जल भराव की स्थिति बनती है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. जब जल भराव होता है, तब इसकी समस्या का निदान करने के लिए बातें उठती हैं, लेकिन जब बारिश का सीजन खत्म हो जाता है तो उसके बाद काम सिर्फ फाइलों में ही कार्य चलता रहता है. धरातल पर कोई भी कार्य नहीं होता है.

बताते चलें कि उत्तराखंड का हरिद्वार जिला बाढ़ को लेकर काफी संवेदनशील है. यहां गंगा बहती है. मानसून में यहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है. मानसून आने के दिन ही यहां बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिला था. कई कारें पानी में बह गई थीं. कार बहने की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार में जलभराव (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया. जलभराव में एक छोटा लोडर वाहन फंस गया. वाहन चालक पानी से गुजर रहा था, लेकिन अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितना पानी भरा है. लिहाजा वाहन बीच में ही बंद हो गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी. इसी के साथ एक बाइक सवार भी पानी के बीच से पैदल बाइक निकालता हुआ दिखाई दिया.

बता दें कि प्रशासन ने रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी. लेकिन यह योजना केवल फाइलों में ही अटकी हुई है. आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इस बरसात में भी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अभी मानसून सीजन की शुरुआत में ये हाल है तो आगे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल रानीपुर मोड़ पर जल भराव की स्थिति बनती है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. जब जल भराव होता है, तब इसकी समस्या का निदान करने के लिए बातें उठती हैं, लेकिन जब बारिश का सीजन खत्म हो जाता है तो उसके बाद काम सिर्फ फाइलों में ही कार्य चलता रहता है. धरातल पर कोई भी कार्य नहीं होता है.

बताते चलें कि उत्तराखंड का हरिद्वार जिला बाढ़ को लेकर काफी संवेदनशील है. यहां गंगा बहती है. मानसून में यहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है. मानसून आने के दिन ही यहां बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिला था. कई कारें पानी में बह गई थीं. कार बहने की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 1, 2024, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.