ETV Bharat / state

गाजियाबाद में झुग्गीवासियों को बांग्लादेशी कहकर पीटा, सामान में लगाई आग, लोगों ने बताई आपबीती, जानिए पूरा मामला - hindu raksha dal demolishing slums

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 3:43 PM IST

Hindu Raksha Dal: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की.

बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियों वाले को  पीटा
बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियों वाले को पीटा (Etv Bharat)
बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियों वाले को पीटा (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने शनिवार को झुग्गियों में रह रहे लोगों के साथ मारपीट की. घटना थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के अंतर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास की थी, जहां पिंकी चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे और लोगों को बांग्लादेशी बताकर मारपीट करने लगे. हालांकि, जांच में पाया गया कि वे बांग्लादेश नहीं, शाहजहांपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इस मामले में पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब ईटीवी भारत की टीम इसी झुग्गी में रहने वाले लोगों से बातचीत की.

झुग्गी में रहने वाली सुमन बताती हैं "सामने की झुग्गियों में जब भीड़ लगी तो हम दौड़कर वहां पहुंचे. जैसे ही हम पहुंचे तो देखा कुछ लोग झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मार रहे थे और आग लगा रहे थे. हमसे भी पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान, तो हमने बताया कि हम हिंदू हैं. हमारे हिंदू बताने के बाद उन लोगों ने हमसे कुछ नहीं कहा."

जितेंद्र मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले हैं. जितेंद्र कहना है कि बीते 20 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से यहां सभी लोग रहते आ रहे हैं. कभी पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. जितेंद्र पड़ोस की झुग्गी में रहते हैं जब उन्हें पता चला कि सामने वाली झुग्गियों में मारपीट की गई है तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक मारपीट करने वाले लोग यहां से निकल चुके थे. जितेंद्र ने बताया कि मारपीट वाली रात झुग्गी में रह रही मुसलमान यहां से चले गए. मुसलमान की यहां चार झुग्गियां थी.

7 साल से इसी झुग्गी में रहने वाले कल्लू का कहना है कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुआ. कल्लू भी बाराबंकी के रहने वाले हैं. बांग्लादेशी कहकर लोगों को मारा जा रहा था. मारपीट करने वाले कह रहे थे कि लोगों को यहां से भगाओ. शुरुआत में तो हम समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्यों मारपीट कर रहे हैं. हमें अपनी झुग्गियों पर झंडा लगाने को कहा गया, हमने झंडा लगा लिए. भारत माता, बजरंगबली और श्री राम का झंडा लगाने के लिए कहा गया था.

नीलम तकरीबन 20 साल से इसी झुग्गी में रह रही हैं. नीलम बताती हैं कि उस दिन परिवार के सभी लोग झुग्गी में मौजूद थे. वह सो रही थी. अचानक पता चला कि कुछ लोगों ने झुग्गियों में आग लगा दी है और लोगों की पिटाई भी की है. बाहर आकर देखा तो भीड़ लगी हुई थी, बच्चे रो रहे थे. झुग्गी में मौजूद बुजुर्ग की पिटाई की गई है.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियों वाले को पीटा (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने शनिवार को झुग्गियों में रह रहे लोगों के साथ मारपीट की. घटना थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के अंतर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास की थी, जहां पिंकी चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे और लोगों को बांग्लादेशी बताकर मारपीट करने लगे. हालांकि, जांच में पाया गया कि वे बांग्लादेश नहीं, शाहजहांपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इस मामले में पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब ईटीवी भारत की टीम इसी झुग्गी में रहने वाले लोगों से बातचीत की.

झुग्गी में रहने वाली सुमन बताती हैं "सामने की झुग्गियों में जब भीड़ लगी तो हम दौड़कर वहां पहुंचे. जैसे ही हम पहुंचे तो देखा कुछ लोग झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मार रहे थे और आग लगा रहे थे. हमसे भी पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान, तो हमने बताया कि हम हिंदू हैं. हमारे हिंदू बताने के बाद उन लोगों ने हमसे कुछ नहीं कहा."

जितेंद्र मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले हैं. जितेंद्र कहना है कि बीते 20 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से यहां सभी लोग रहते आ रहे हैं. कभी पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. जितेंद्र पड़ोस की झुग्गी में रहते हैं जब उन्हें पता चला कि सामने वाली झुग्गियों में मारपीट की गई है तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक मारपीट करने वाले लोग यहां से निकल चुके थे. जितेंद्र ने बताया कि मारपीट वाली रात झुग्गी में रह रही मुसलमान यहां से चले गए. मुसलमान की यहां चार झुग्गियां थी.

7 साल से इसी झुग्गी में रहने वाले कल्लू का कहना है कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुआ. कल्लू भी बाराबंकी के रहने वाले हैं. बांग्लादेशी कहकर लोगों को मारा जा रहा था. मारपीट करने वाले कह रहे थे कि लोगों को यहां से भगाओ. शुरुआत में तो हम समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्यों मारपीट कर रहे हैं. हमें अपनी झुग्गियों पर झंडा लगाने को कहा गया, हमने झंडा लगा लिए. भारत माता, बजरंगबली और श्री राम का झंडा लगाने के लिए कहा गया था.

नीलम तकरीबन 20 साल से इसी झुग्गी में रह रही हैं. नीलम बताती हैं कि उस दिन परिवार के सभी लोग झुग्गी में मौजूद थे. वह सो रही थी. अचानक पता चला कि कुछ लोगों ने झुग्गियों में आग लगा दी है और लोगों की पिटाई भी की है. बाहर आकर देखा तो भीड़ लगी हुई थी, बच्चे रो रहे थे. झुग्गी में मौजूद बुजुर्ग की पिटाई की गई है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.