ETV Bharat / state

ईद की नमाज के बाद फिलीस्तीन के समर्थन में लगाए नारे, प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया, नोकझोंक - Palestine support slogans - PALESTINE SUPPORT SLOGANS

अलीगढ़ में ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर लेकर धार्मिक नारेबाजी की. पुलिस ने कुछ लोगों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस पर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

PALESTINE SUPPORT SLOGANS
PALESTINE SUPPORT SLOGANS
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:50 PM IST

PALESTINE SUPPORT SLOGANS

अलीगढ़ : ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद कुछ मुस्लिमों ने फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर लेकर धार्मिक नारेबाजी की. उन्होंने इजरायल का विरोध किया. इसकी जानकारी पर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को आनन-फानन में गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान नमाजियों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने पुलिस का विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद एसपी सिटी को प्रदर्शन करने वालों को वाहन से उतारना पड़ा.

स्थानीय निवासी जलालुद्दीन ने बताया कि फिलिस्तीन के लिए ही नहीं पूरी दुनिया में अमन, शांति के लिए दुआ की गई. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के लिए दुआ मांगी गई. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि फिलिस्तीन के लिए खास तौर से दुआ की गई. पूरी दुनिया में शांति होगी. थाना कोतवाली इलाके के ईदगाह में नमाज के दौरान कुछ नमाजी फिलिस्तीन जिंदाबाद और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाने लगे.

मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे और एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक पहुंच गए. उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने लगे. इस दौरान नमाजियों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों को छोड़ने के लिए कहा. दबाव के चलते प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने वाहन से उतार दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई . फिलिस्तीन समर्थकों ने फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर का प्रदर्शन किया. वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए.

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि ईदगाह का प्रकरण संज्ञान में आया है. शाहजमाल ईदगाह के पास तीन - चार युवकों द्वारा फ्री फिलिस्तीन का पोस्टर लेकर पैसा जमा करने की अपील की जा रही थी. इस संबंध में लड़कों का वीडियो फुटेज प्राप्त कर लिया गया है. उनकी पहचान की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नेशनल हाईवे पर डंपर ने 2 बाइक में मारी टक्कर, ईद मिलने जा रहे पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत

PALESTINE SUPPORT SLOGANS

अलीगढ़ : ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद कुछ मुस्लिमों ने फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर लेकर धार्मिक नारेबाजी की. उन्होंने इजरायल का विरोध किया. इसकी जानकारी पर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को आनन-फानन में गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान नमाजियों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने पुलिस का विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद एसपी सिटी को प्रदर्शन करने वालों को वाहन से उतारना पड़ा.

स्थानीय निवासी जलालुद्दीन ने बताया कि फिलिस्तीन के लिए ही नहीं पूरी दुनिया में अमन, शांति के लिए दुआ की गई. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के लिए दुआ मांगी गई. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि फिलिस्तीन के लिए खास तौर से दुआ की गई. पूरी दुनिया में शांति होगी. थाना कोतवाली इलाके के ईदगाह में नमाज के दौरान कुछ नमाजी फिलिस्तीन जिंदाबाद और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाने लगे.

मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे और एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक पहुंच गए. उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने लगे. इस दौरान नमाजियों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों को छोड़ने के लिए कहा. दबाव के चलते प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने वाहन से उतार दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई . फिलिस्तीन समर्थकों ने फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर का प्रदर्शन किया. वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए.

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि ईदगाह का प्रकरण संज्ञान में आया है. शाहजमाल ईदगाह के पास तीन - चार युवकों द्वारा फ्री फिलिस्तीन का पोस्टर लेकर पैसा जमा करने की अपील की जा रही थी. इस संबंध में लड़कों का वीडियो फुटेज प्राप्त कर लिया गया है. उनकी पहचान की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नेशनल हाईवे पर डंपर ने 2 बाइक में मारी टक्कर, ईद मिलने जा रहे पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत

Last Updated : Apr 11, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.