ETV Bharat / state

दुर्ग में स्वाइन फ्लू से छठवीं मौत, डायरिया के मिले 43 नए मरीज, डेंगू के तीन नए मरीज आये सामने - swine flu spread - SWINE FLU SPREAD

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिले में स्वाइन फ्लू से फिर एक और मरीज की मौत हो गई है. इस तरह जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से कुल 6 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं जिले में डायरिया के 43 नए मरीज सामने आए है और डेंगू के तीन नए मरीज सामने आए हैं.

swine flu spread in Chhattisgarh
दुर्ग में स्वाइन फ्लू से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:29 AM IST

दुर्ग : जिले में स्वाइन फ्लू से फिर एक और मौत हुई है. जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से कुल 6 मौतें हो चुकी है. स्वाइन फ्लू का एक नया मरीज भी मिला है. अभी जिले में स्वाइन फ्लू के एक्टिव केस की संख्या 6 है. सभी मरीजों का इलाज रायपुर व भिलाई के अस्पतालों में चल रहा है.

स्वाइन फ्लू से फिर एक मौत : जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बताया, "स्वाइन फ्लू से इस्पात नगर रिसाली के एक बुजुर्ग (62 वर्ष) की मौत भिलाई स्थित बीएम शाह अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित था."

ग्राम किकिरमेटा में डायरिया फैला : दुर्ग ब्लॉक के सिलोदा ग्राम में डायरिया के नियंत्रित होते ही पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में बड़ी संख्या में उल्टी दस्त के मरीज मिले रहे हैं. पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में डायरिया के 43 नए मरीज मिले हैं, जिससे दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके पहले दिन इसी गांव में डायरिया के कल 17 मरीज मिले थे. इस तरह दो दिनों के भीतर उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है. डॉ. सीबीएस बंजारे डीएमओ, एसडीएम और सीईओ पाटन, बीएमओ पाटन, एमओ रानीतराई, देवानन्द बंजारे ने विकासखण्ड पाटन के ग्राम किकिरमेटा का आकस्मिक दौरा किया है.

डेंगू के तीन नए मरीज भी मिले : जिले में डेंगू के भी तीन नए मामले सामने आए हैं. डॉ. बंजारे ने बताया कि डेंगू के तीन नए मामले भी सामने आए हैं. इनमें शारदा पारा भिलाई, हुडको भिलाई और विद्धुत नगर दुर्ग के एक एक मरीज शामिल हैं.

दुर्ग में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, तीन नए मरीज मिले, लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस - Death Due To Swine Flu
छत्तीसगढ़ में फैल रहा स्वाइन फ्लू, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh

दुर्ग : जिले में स्वाइन फ्लू से फिर एक और मौत हुई है. जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से कुल 6 मौतें हो चुकी है. स्वाइन फ्लू का एक नया मरीज भी मिला है. अभी जिले में स्वाइन फ्लू के एक्टिव केस की संख्या 6 है. सभी मरीजों का इलाज रायपुर व भिलाई के अस्पतालों में चल रहा है.

स्वाइन फ्लू से फिर एक मौत : जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बताया, "स्वाइन फ्लू से इस्पात नगर रिसाली के एक बुजुर्ग (62 वर्ष) की मौत भिलाई स्थित बीएम शाह अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित था."

ग्राम किकिरमेटा में डायरिया फैला : दुर्ग ब्लॉक के सिलोदा ग्राम में डायरिया के नियंत्रित होते ही पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में बड़ी संख्या में उल्टी दस्त के मरीज मिले रहे हैं. पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में डायरिया के 43 नए मरीज मिले हैं, जिससे दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके पहले दिन इसी गांव में डायरिया के कल 17 मरीज मिले थे. इस तरह दो दिनों के भीतर उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है. डॉ. सीबीएस बंजारे डीएमओ, एसडीएम और सीईओ पाटन, बीएमओ पाटन, एमओ रानीतराई, देवानन्द बंजारे ने विकासखण्ड पाटन के ग्राम किकिरमेटा का आकस्मिक दौरा किया है.

डेंगू के तीन नए मरीज भी मिले : जिले में डेंगू के भी तीन नए मामले सामने आए हैं. डॉ. बंजारे ने बताया कि डेंगू के तीन नए मामले भी सामने आए हैं. इनमें शारदा पारा भिलाई, हुडको भिलाई और विद्धुत नगर दुर्ग के एक एक मरीज शामिल हैं.

दुर्ग में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, तीन नए मरीज मिले, लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस - Death Due To Swine Flu
छत्तीसगढ़ में फैल रहा स्वाइन फ्लू, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.