पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर प्रखंड के हरिजन बिगहा में लगातार तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही डायरिया से ग्रसित लोगों को ओआरएस और जरूरी दवाएं दी हैं, जिससे वे ठीक हो गए. वहीं, गुरुवार को हरिजन बिगहा समेत अन्य गांव के छह नए मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया है. भर्ती मरीजों में पनपती देवी, सरस्वती कुंवर, रागिनी कुमारी, अनिता देवी, सभी हरिजन बिगहा, गौहर बीवी, बल्दीहरी एवं आशिक प्रजापति, जपला धरहरा शामिल है. फिलहाल इन सभी का इलाज चल रहा है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक सिन्हा ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. डायरिया संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर सभी क्षेत्रों में पहले से ही टीमों का गठन किया जा चुका है. टीम लगातार सभी गांव पर नजर रखे हुए है. जहां भी कोई सूचना मिलती है, तत्काल टीम वहां जाकर लोगों को डायरिया से बचाव की जानकारी व आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि डायरिया से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था है.
अगर किसी गांव में उल्टी या दस्त की शिकायत होती है तो पीड़ित व्यक्ति तत्काल स्वास्थ्य सहिया या आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क करें. जरूरत पड़ने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ताजा सुपाच्य भोजन करें, खुले में बिकने वाले खाने पीने की चीजों का उपयोग न करें. इसके अलावा पानी उबालकर किसी साफ बर्तन में ढककर रखें और सभी लोग इसी का सेवन करें. उल्टी या दस्त के शिकायत होने पर पानी का सेवन अधिक करें. साथ ही ओआरएस का घोल आधे-आधे घंटे पर लेते रहे एवं डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में जमीन खरीद बिक्री को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग