ETV Bharat / state

होली पर बनारस, गोरखपुर और इलाहाबाद के बीच चलेंगी पवन हंस बसें, आलमबाग से मिलेंगी - pawan hans bus

यात्रियों को होली पर बड़ी राहत देने के लिए रोडवेज ने तैयारी कर ली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ोे्ि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 8:31 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने होली पर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. यात्रियों के लिए आठ अतिरिक्त वातानुकूलित वॉल्वो पवन हंस बस सेवाएं चलेंगी. यह बसें आलमबाग बस टर्मिनल से तीन शहरों के बीच रोजाना आवागमन करेंगी. बस सेवाएं लखनऊ से बनारस, गोरखपुर और प्रयागराज के बीच मिलेगी. इन बसों की समय सारिणी तय करते हुए बसों में सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है. परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर यात्री अपनी सीटों की एडवांस बुकिंग करा सकते हैं.






आलमबाग टर्मिनल से चलने वाली बसों का ये है टाइमटेबल

  • बनारस के लिए सुबह आठ, दोपहर तीन और रात 10 बजे रवाना होगी.
  • प्रयागराज के लिए शाम छह, सात, आठ और रात 10 बजे बस रवाना होगी.
  • गोरखपुर के लिए सुबह 10:30 बजे आलमबाग से वॉल्वो बस रवाना होगी.



    31 मार्च तक किराये में मिलेगी 10 फीसदी छूट
    परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन निगम की सभी एसी बस सेवाओं के किराये में 10 फीसदी की छूट वर्तमान में भी लागू है. यात्री इस छूट का लाभ 31 मार्च तक ले सकेंगे. यात्री परिवहन निगम की वॉल्वो, शताब्दी, स्लीपर, जनरथ बसों में कम किराया चुकाकर अपने घर जा सकते हैं.




    टोल फ्री नंबर पर यात्री दर्ज करा सकते हैं शिकायत
    लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस हो या सीएनजी सिटी बस, इससे सफर करने वाले दैनिक यात्री के सामने अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-5014 पर दर्ज करा सकते हैं. सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर दुबग्गा में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है. यात्री यात्रा के दौरान बस चालक और परिचालक की मनमानी की शिकायत कर सकते हैं.

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने होली पर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. यात्रियों के लिए आठ अतिरिक्त वातानुकूलित वॉल्वो पवन हंस बस सेवाएं चलेंगी. यह बसें आलमबाग बस टर्मिनल से तीन शहरों के बीच रोजाना आवागमन करेंगी. बस सेवाएं लखनऊ से बनारस, गोरखपुर और प्रयागराज के बीच मिलेगी. इन बसों की समय सारिणी तय करते हुए बसों में सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है. परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर यात्री अपनी सीटों की एडवांस बुकिंग करा सकते हैं.






आलमबाग टर्मिनल से चलने वाली बसों का ये है टाइमटेबल

  • बनारस के लिए सुबह आठ, दोपहर तीन और रात 10 बजे रवाना होगी.
  • प्रयागराज के लिए शाम छह, सात, आठ और रात 10 बजे बस रवाना होगी.
  • गोरखपुर के लिए सुबह 10:30 बजे आलमबाग से वॉल्वो बस रवाना होगी.



    31 मार्च तक किराये में मिलेगी 10 फीसदी छूट
    परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन निगम की सभी एसी बस सेवाओं के किराये में 10 फीसदी की छूट वर्तमान में भी लागू है. यात्री इस छूट का लाभ 31 मार्च तक ले सकेंगे. यात्री परिवहन निगम की वॉल्वो, शताब्दी, स्लीपर, जनरथ बसों में कम किराया चुकाकर अपने घर जा सकते हैं.




    टोल फ्री नंबर पर यात्री दर्ज करा सकते हैं शिकायत
    लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस हो या सीएनजी सिटी बस, इससे सफर करने वाले दैनिक यात्री के सामने अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-5014 पर दर्ज करा सकते हैं. सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर दुबग्गा में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है. यात्री यात्रा के दौरान बस चालक और परिचालक की मनमानी की शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.