ETV Bharat / state

बरेली गैंगवार मामले में छह और आरोपी गिरफ्तार, होटल के पांच कमरों में रुके थे 30 लोग - bareilly gang war

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 9:49 AM IST

बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर गैंगवार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

बरेली: जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर शनिवार सुबह हुए गैंगवार मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला, कि वारदात को अंजाम देने से पहले सभी आरोपी एक होटल के पांच कमरों में रुके. इसके बाद घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल, बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत हाईवे पर करोडो के एक प्लांट को लेकर शनिवार सुबह दो पक्षों में गैंगवार हो गया. आगजनी और जमकर फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी. हाईवे पर हुई फायरिंग से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी थी. इसी के तहत रविवार देर शाम को इज्जत नगर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम कब्जा करने पहुंचे बिल्डर विजय राणा गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.


फिलहाल, इससे पहले भी पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब अर्जुन कश्यप, शैलेश प्रताप, अनिल उर्फ सनी, संजीव विशाल और मुनाजिर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तमंचे और चाकू बरामद हुए है. फिलहाल, गंगवार का मुख्य आरोपी बिल्डर राजीव राणा अभी भी फरार है.

इसे भी पढ़े-बरेली गैंगवार में 2 FIR दर्ज, मुकदमे में पूर्व भाजपा नेता राजेश मिश्रा का नाम शामिल


होटल के पांच कमरों में रुक कर सुबह दिया था घटना को अंजाम: प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे बिल्डर राजीव राणा गैंग के छह आरोपियों को इज्जत नगर थाने की पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया और जब उनसे पूछताछ की तो पता चला, कि घटना को अंजाम देने से पहले शुक्रवार की रात को सी के बैली होटल में पांच कमरे लेकर 30 आरोपी रुके थे. उसके बाद सभी ने सुबह घटना को अंजाम दिया था. होटल में शैलेश, अर्जुन और फरार आरोपी के पी सिंह के द्वारा अपनी अपनी आईडी लगाकर पांच कमरे बुक किए गए थे.

क्षेत्राधिकार तृतीय अनीता चौहान ने बताया, कि शनिवार सुबह प्लांट पर कब्जे को लेकर दो पार्टियों में हुई गोलाबारी के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. अभी रविवार शाम को 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी राजीव राणा गैंग के हैं. इन्होंने एक होटल में पांच कमरे किराए पर लिए थे, जिसमें लगभग 30 लोग रुके थे. इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर अगले दिन सुबह इस घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़े-बरेली के गैंगवार के मुख्य आरोपी ने जारी किया वीडियो, खुद को बताया निर्दोष

बरेली: जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर शनिवार सुबह हुए गैंगवार मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला, कि वारदात को अंजाम देने से पहले सभी आरोपी एक होटल के पांच कमरों में रुके. इसके बाद घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल, बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत हाईवे पर करोडो के एक प्लांट को लेकर शनिवार सुबह दो पक्षों में गैंगवार हो गया. आगजनी और जमकर फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी. हाईवे पर हुई फायरिंग से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी थी. इसी के तहत रविवार देर शाम को इज्जत नगर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम कब्जा करने पहुंचे बिल्डर विजय राणा गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.


फिलहाल, इससे पहले भी पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब अर्जुन कश्यप, शैलेश प्रताप, अनिल उर्फ सनी, संजीव विशाल और मुनाजिर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तमंचे और चाकू बरामद हुए है. फिलहाल, गंगवार का मुख्य आरोपी बिल्डर राजीव राणा अभी भी फरार है.

इसे भी पढ़े-बरेली गैंगवार में 2 FIR दर्ज, मुकदमे में पूर्व भाजपा नेता राजेश मिश्रा का नाम शामिल


होटल के पांच कमरों में रुक कर सुबह दिया था घटना को अंजाम: प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे बिल्डर राजीव राणा गैंग के छह आरोपियों को इज्जत नगर थाने की पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया और जब उनसे पूछताछ की तो पता चला, कि घटना को अंजाम देने से पहले शुक्रवार की रात को सी के बैली होटल में पांच कमरे लेकर 30 आरोपी रुके थे. उसके बाद सभी ने सुबह घटना को अंजाम दिया था. होटल में शैलेश, अर्जुन और फरार आरोपी के पी सिंह के द्वारा अपनी अपनी आईडी लगाकर पांच कमरे बुक किए गए थे.

क्षेत्राधिकार तृतीय अनीता चौहान ने बताया, कि शनिवार सुबह प्लांट पर कब्जे को लेकर दो पार्टियों में हुई गोलाबारी के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. अभी रविवार शाम को 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी राजीव राणा गैंग के हैं. इन्होंने एक होटल में पांच कमरे किराए पर लिए थे, जिसमें लगभग 30 लोग रुके थे. इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर अगले दिन सुबह इस घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़े-बरेली के गैंगवार के मुख्य आरोपी ने जारी किया वीडियो, खुद को बताया निर्दोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.