IAS Transfer in UP: लखनऊ: यूपी में इस वक्त तबादलों का दौर चल रहा है. कई पीसीएस, आईएएस, जेलर, जेल अधीक्षक को इधर से उधर किया जा चुका है. इसके अलावा अन्य कई विभागों में भी तबादलों का दौर जारी है. वहीं, रविवार को योगी सरकार ने यूपी का मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को नियुक्त कर दिया. इसी कड़ी में अब फिर कई आईएएस के तबादले किए गए हैं. चलिए जानते हैं अब सीएम योगी ने किन अफसरों को इधर से उधर किया है.
IAS अनिल कुमार सिंह CDO महाराजगंज बनाए गए हैं. IAS हिमांशु CDO हापुड़ बनाये गए हैं. IAS सन्तोष कुमार राय VC सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सहारनपुर बनाये गए हैं. अनुराग यादव सचिव नियोजन से सचिव कृषि बनाए गए हैं. अनुराग यादव सचिव नियोजन से सचिव कृषि बनाए गए हैं. नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा को पंचायतीराज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश प्रादेशिक विकास सेवा के अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी अजय कुमार श्रीवास्तव कृषि उत्पादन आयुक्त के OSD थे. वहीं, यूपी PWD का HOD वीके बांगा को बनाया गया है. निवर्तमान विभाग अध्यक्ष वीके श्रीवास्तव 30 जून को रिटायर हो गए हैं. IAS नितिन बंसल आयुक्त वाणिज्य कर बनाए गए हैं.
आज से और तेज हो सकता है ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर
माना जा रहा है कि सोमवार से एक बार फिर से बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर शुरू होगा.नए मुख्य सचिव अपने हिसाब से आईएएस अधिकारियों के व्यवस्थित करेंगे. इससे उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की स्थिति काफी बदली हुई नजर आएगी. बता दें कि रविवार को ही यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने चार्ज संभाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः CM योगी का 'ऑपरेशन तबादला'; बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के DM बदले, 60 जिलाधिकारी और बदलेंगे, 46 की लिस्ट तैयार
ये भी पढे़ंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार